मुंबई। टेलीविजन जगत के कॉमेडी किंग और अपने जोक्स से हर किसी को हंसा देने वाले स्टार कपिल शर्मा के घर पर बड़ी खुशी ने दस्तक दी है। कपिल की वाइफ गिन्नी चथरथ ने बेटे को जन्म दिया है, जिसकी खुशखबरी खुद कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। जहां एक तरफ फैंस कपिल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं, तो वहीं ट्रोलर्स इस खबर की जानकारी के बाद एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कॉमेडी किंग को महज एक साल के अंदर 2 बच्चे करने पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने एक फरवरी को ट्वीट कर फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा,'नमस्कार, आज सुबह भगवान के आशीर्वाद से हमें एक बेटा हुआ है। भगवान की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। आप सबके प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।' इसी ट्वीट के बाद इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक कपिल को ढेरों बधाइयां और प्यार देने लगें। वहीं, ट्रोलर्स इस खबर को जान हैरान हो गएं।
सोशल मीडिया पर कपिल को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा,'कपिल दो बच्चों के बीच 3 साल का गैप रखना था, गवर्नमेंट का ये आदेश भूल गए क्या?' वहीं इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए दूसरे यूजर ने लिखा,'नहीं अब वो क्या करे जब लॉकडाउन बीच में आ गया।'
एक दूसरे ट्वीट में एक यूजर ने लिखा,'यह बहुत जल्दी था। लास्ट ईयर ही आपकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था।' वहीं एक ने लिखा- 'बच्चों के जन्म के बीच कोई अंतर नहीं? यह ठीक नहीं है।' एक और यूजर ने लिखा, 'ओ भाई जी, गजब ही स्पीड से लगे हो। एक के बाद एक प्रोडक्शन चालू है, बिना रुके।'
बता दें कि गिन्नी चथरथ और कपिल शर्मा दूसरी बार पैरेंट्स बने थें। गिन्नी चथरथ ने साल 2019 में एक बेटी को जन्म दिया था। जिसका नाम अनायरा है। कपिल शर्मा अक्सर ही अपनी बेटी की बेहतरीन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आते हैं। साथ ही फैंस भी इन तस्वीरों पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.