वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No 1) रिलीज हो गई है। फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं पाई है। इसी के चलते सोशल मीडिया (social media) पर इसका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। फिल्म का एक सीन इस समय दर्शकों को बीच काफी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल फिल्म में एक सीन है कि जिसमें वरुण धवन पटरी पर बैठे बच्चे को बचाने के लिए चलती हुई ट्रेन के ऊपर पुल से छलांग लगा देते हैं। वह पटरी पर स्पीड से दौड़ रही ट्रेन की छत पर उससे भी ज्यादा तेज दौड़ने लगते हैं। एक कोच से छलांग लगाकर वह दूसरे कोच पर पहुंच जाते। भागते-भागते वरुण धवन ट्रेन के इंजन तक पहुंच जाते हैं और फिर ट्रेन के आने से पहले पटरी पर कूदकर वहां बैठे बच्चे को उठाकर बचा लेते हैं। वरुण पर फिल्माया गया ये सीन अब दर्शकों के गले से नहीं उतर रहा है। लोग इस सीन का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है, 'जब ट्रेन पर कूदा तो आगे की तरफ कैसे गुटाली मारी। जब यह कूदा उस समय ट्रेन बच्चे से लगभग 2 मीटर दूर थी। तो लगभग 100 की स्पीड में 2 मीटर पार करने में 0.07 सेकेंड लगते हैं। तो ये 0.07 सेकेंड से कम समय में आगे कूदे वो भी बिना घिसटे और बच्चे को हटा दिया। RIP भौतिक विज्ञान'।
एक और यूजर ने लिखा है, 'ये तो कुछ नहीं हैं। रजनीकांत होते तो ट्रेन की पटरी खींचकर उसे वहीं रोक देते।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, लॉजिक, फिजिक्स, कॉमनसेंस और रोहित शेट्टी सबको पीछे छोड़ दिया।'
बता दें कि वरुण धवन और सारा अली खान अभिनीत इस फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में परेश रावल और जावेद जाफरी ने भी भुमिका निभाई है। यह फिल्म साल 1995 में आई अभिनेता गोविंदा और करिश्मा कपूर की 'कुली नंबर वन' का ही रीमेक है। इस फिल्म को भी डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.