मुंबई। Scam 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी का ऑफिशल ट्रेलर आउट हो चुका है। ट्रेलर आउट होने के साथ ही इंटरनेट पर छा गया है। आर्थिक मामलों पर बॉलीवुड में बहुत कम फिल्में और सीरीज बनी हैं। वहीं इस सीरीज के ट्रेलर के जबरदस्त वायरल होने की वजह इसकी स्टोरी है जो असली स्कैम पर बेस्ड है।
ये कहानी उस स्कैम की है जिसने 80-90 के दशक में पूरे शेयर मार्केट को हिला कर रख दिया था। एक ऐसा घोटाला जिसमें 5000 करोड़ की मोटी रकम की हेराफेरी की गई थी।
सिटीलाइट्स और अलीगढ़ जैसी फिल्में बनाने वाले हंसल मेहता ने हर्षद मेहता की कहानी पर ये वेब सीरीज बनाई है। नब्बे के दशक में इस नाम की गूंज घर-घर में सुनाई दी थी। स्टॉक एक्सचेंज घोटाले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
80-90 के बैकड्राप के इर्द गिर्द घूमती इस कहानी में हर्षद मेहता एक ऐसे इंसान के रूप में दिखाया गया है जो हिस्ट्री बनाना चाहता था। उसे लगता है कि शेयर मार्केट इतना गहरा कुआं है जो पूरे देश के पैसे की प्यास बुझा सकता है। इस कुएं में डुबकी लगाने की इच्छा के आगे वह कोई भी रिस्क लेने में पीछे नहीं हटता।
हंसल मेहता की यह वेब सीरीज 9 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसमें लीड प्रतीक गांधी ने निभाया है। उनके अलावा श्रेया धन्वंतरि, शारिब हाशमी, अनंत महादेवन, चिराग वोहरा और निखिल द्विवेदी भी खास किरदारों में नजर आएंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.