Fashion Face: फिल्म इंडस्ट्री में हर साल नया टैलेंट दस्तक देता है। इनमें कुछ न्यूकमर्स होते हैं तो कई स्टारकिड्स। हर कोई बॉलीवुड में छा जाने का सपना लेकर आता है, लेकिन इसमें चुनिंदा लोगों को ही सफलता मिल पाती है। बीते सालों में कई यंग फीमेल एक्ट्रेसेज ने एंट्री मारी है। लेकिन इनमें तीन ही हैं जिनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यहां बात हो रही है सारा अली खान (Sara Ali Khan), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की।
सारा अली खान (Sara Ali Khan)
सारा अली खान की जो इस समय बॉलीवुड और विज्ञापन जगत की पहली पसंद बनी हुई हैं। फिल्म लव आजकल के प्रमोशन के दौरान जहां कई बार उन्होंने कपड़ों को मिक्स एंड मैच करके पहना था। तो वहीं इलेक्ट्रिक बार्बी अवतार में भी लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था।
सिल्वर ग्रे रंग की मैटेलिक ड्रेस में जैसे ही उन्होंने फोटोग्राफरों के सामने एंट्री ली, लोगों की निगाहें बस उन पर ही ठहर गई। ऑफ शोल्डर शार्ट ड्रेस के साथ प्वाइंटेड शूज और मिनिमम मेकअप में सारा कमाल लग रहीं थीं। लाइट बीच वेव फ्रंट साइड हेयर डू में सारा बिल्कुल बार्बी डॉल लग रहीं थी। उनकी इस ड्रेस को अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया था।
बता दें कि सारा अली के लुक में कई बार बार्बी लुक का टचअप नजर आ चुका है। वो अपने हेयरस्टाइल और ड्रेसिंग सेंस से बार्बी अवतार में नजर आ चुकी हैं। जिसमें उनकी ये पिंक कलर की सिल्क की ड्रेस भी शामिल है। जिसमें गुलाबी और नियॉन कलर की कलाकारी की गई थी।
सारा ने इस खूबसूरत ड्रेस के साथ किसी तरह की एक्सेसरीज मैच नहीं की थी। बस सिंपल हेयरडू और सफेद रंग की स्ट्रैपी सैंडिल के साथ टीमअप किया था।
अनन्या पांडे (Ananya Pandey)
अनन्या पांडे ने बार्बी लुक के लिए नायका ब्यूटी अवॉर्ड शो को चुना था। पिंक कलर की इलेक्ट्रिक ऑफ शोल्डर शार्ट ड्रेस में वो गजब की लग रहीं थीं।
इस लुक के साथ वेवी पोनी टेल और पिंक लिप्स के साथ वो गजब ढा रहीं थीं। अनन्या ने इस ड्रेस के साथ प्वाइंटे़ड हील्स का चुनाव किया था जो कि बिल्कुल परफेक्ट था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.