---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई (16 मार्च): स्टार डांसर सपना चौधरी के पीछ कई दिल कुर्बान है, सपना के डांस और उनकी आवाज का हर कोई दीवाना है। जब भी उनका कोई नया गाना रिलीज होता है वो इंटरनेट पर वायरल होता है। उनके गाने इंटरनेट पर बिल्कुल हिट रहते है। सपना से अक्सर उनकी लाइफ को लेकर पूछा जाता है कि आखिर वो किनसे शादी करेगी। लेकिन सपना ने कभी जवाब तो नहीं दिया लेकिन हा ये जरुर बताया कि उनके होने वाले पति में कैसी आदत होनी चाहिए।
इन सब खबरों पर विराम लगने के बाद अब खबर आई है कि सपना किसी और की होने जा रही है। सपना का दिल किसी देसी मुंडे पर आया है जिसका नाम वीर साहू है। सपना ने जिसको अपना दिल दिया है, वो पेशे से सिंगर, कंपोजर, लिरिसिस्ट और एक्टर है। जिन्हें हरियाणा का बब्बू मान भी कहा जाता है।
वीर साहू हरियाणा के सिनेमा के बब्बू मान कहे जाते हैं। वीर साहू ने अपने गानों से काफी धमाल मचाया हुआ है। सिंगर के साथ-साथ वीर साहू एक्टर भी है। वह हरियाणा की कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके है।
वीर साहू हरियाणा के सिनेमा के बब्बू मान कहे जाते हैं। वीर साहू ने अपने गानों से काफी धमाल मचाया हुआ है। सिंगर के साथ-साथ वीर साहू एक्टर भी है। वह हरियाणा की कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके है।
वीर साहू की इंस्टा प्रोफाइल देखने से पता चल रहा है कि शायद उनके टशन, देसी स्वैग और कूल एटिट्यूड ने ही सपना का दिल चुराया होगा। हरियाणवी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का लोकप्रिय चेहरा हैं। उनकी पर्सनैलिटी में ही सारे लुक्स झलकते है।
वीर साहू हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। अपने एनर्जेटिक सॉन्ग से वे कई सालों से पंजाब और हरियाणा के लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। वे अपने सॉलफुल और लॉजिकल सॉन्ग से यूथ को काफी इंस्पायर करते हैं।
वीर साहू एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन अपने सिंगिंग करियर के लिए उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़ दी थी। वे किसान परिवार से ताल्लुक रखते है। म्यूजिक इंडस्ट्री में वीर का गॉडफादर नहीं था. ना ही वीर को परिवार से ज्यादा सपोर्ट मिला। इसलिए उन्हें सफल होने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे।
वीर का पहला गाना थाड्डी बड्डी रिलीज हुआ जो जबरदस्त हिट हुआ था। इस गाने के बाद से वीर को हर कोई जानने लग गया है। इसके बाद हरियाणा और नॉर्थ इंडिया में उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती गई।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.