नई दिल्ली: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की है। दरअसल दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आर्थिक अपराध शाखा के आधार पर सपना और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज है।
EOW के अधिकारियों के मुताबित सपना ने पंकज चावला और अन्य पीआर कंपनी के साथ मिलकर एग्रीमेंट साइन किया था। इस एग्रीमेंट के मुताबिक उन्हें स्टेज पर डांस के साथ ही गाना भी गाना था। जिसके बदले में सपना को मोटा एडवांस दिया गया था। इसके साथ सपना पर आरोप ये भी है कि उन्होंने इस एडवांस को लोन के नाम पर लिया। सपना ने ना तो कोई लोन चुकाया और ना ही स्टेज परफॉर्मेंस दी।
सपना के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,120 और 406 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले भी सपना चौधरी ऐसे मामलों में फंस चुकी हैं। साल 2019 में एक इवेंट ऑर्गेनाइजर ने बकाया राशी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं इस मामले में सपना चौधरी के भाई का कहना था कि इवेंट ऑर्गेनाइजर को 8 लाख रुपये देने की बात ही थी। जबकी उन्होंने सिर्फ 6 लाख रुपये ही दिए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.