नई दिल्लीः हरियाणवी डांसरऔर सिंगर सपना चौधरी ने ऐसा नाम रोशन किया जो हर किसी के लिए मिसाल बन गया। अगर सपना की लोकप्रियता की बात करें तो किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है। गूगल जैसे प्लेट प्लेटफॉर्म पर उनकी खबरें टॉप में चलती हैं। सपना ने भी कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन वह इतना नाम रोशन करेंगी की दुनियाभर में फैंस होंगे। सपना तो पढ़-लिखकर एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहती थीं, लेकिन कहते हैं ना की किस्मत और हालात किस दिशा में ले जाए पता नहीं होता। सपना की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। हरियाणा के गांव में एक मध्यवर्गीय परिवार में पैदा हुई बेटी, जिसे शुरू से ही भजन किर्तन और रागिनी कार्यक्रम सुनने का शौक था। फिर घर के आर्थिक हालात खराब होने के चलते और पिता की मौत ने डांसर बनने को मजबूर कर दिया।
दरअसल सपना चौधरी ने हरियाणवी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले वीर साहू से शादी की है। साहू को सिंगिंग के लिए जाना जाता है, इसके अलावा वह कई हरियाणवी फिल्मों में ऐक्टिंग करते हुए भी दिखे हैं। वीर साहू ने खुद ही फेसबुक लाइव के जरिए खुद के पिता बनने की जानकारी दी है। इसके अलावा सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी ने इस बात का खुलासा किया है कि सपना और वीर ने जनवरी 2020 में ही शादी कर ली थी।
यह शादी कोर्ट मैरिज थी और इसलिए ज्यादा धूमधाम से आयोजन नहीं किया गया था, क्योंकि वीर साहू के अंकल का निधन हो गया था। स्टेज पर धमाल के साथ ही सपना चौधरी यूट्यूब पर भी खासी लोकप्रिय हैं और उनके वीडियोज को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सपना चौधरी ने साल 2011 में पहला स्टेज शो किया था, जिसके लिए उन्हें महज 3100 रुपये फीस के तौर पर मिला था। फिर वीडियो के व्यूज ही नहीं बल्कि उनकी संपत्ति भी करोड़ों में हैं। biographywiki.net वेबसाइट के मुताबिक सपना चौधरी की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये है।
वेबसाइट के मुताबिक ऑडी Q7 और BMW7 सीरीज जैसी कारों की मालकिन हैं। यही नहीं दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में उनका एक शानदार बंगला भी है। रिपोर्ट के अनुसार हरियाणवी डांसर एक स्टेज परफॉर्मेंस की फीस 25 से 50 लाख रुपये तक लेती हैं। सपना चौधरी की लोकप्रियता हरिय़ाणा ही नहीं बल्कि पड़ोस के राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब से लेकर बिहार तक में है। स्टेज परफॉर्मेंस के लिए वह हरियाणा से बाहर भी जाती रही हैं। रियलटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा बन चुकीं सपना चौधरी की लोकप्रियता ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने से बढ़ी थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.