नई दिल्लीः हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की पहचान किसी बॉलीवुड सिलेब्स से कम नहीं है, जिनके मंच पर आते ही लोग पागल हो जाते हैं। सपना ने सिनेमा जगत में ऐसी पकड़ बनाई जो हर किसी के लिए किसी मील के पत्थर से कम नहीं है।
इन दिनों सपना चौधरी एक धोखाधड़ी के मामले में घिरती हुई नजर आ रही है, जिसमें उनसे पूछताछ भी हो सकता है। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो सपना सलाखों के पीछे भी जा सकती हैं।
दिल्ली-हरियाणा के आधा दर्जन लोगों की शिकायत पर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने उनके खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जिसमें उनकी गिरफ्तारी तक हो सकती है। शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना पर एग्रीमेंट तोड़ने और एक कर्मचारी की कथित मिलीभगत से कंपनी के क्लाइंट्स को चुराने का आरोप लगाया है।
- जानिए सपना चौधरी से जुड़ा पूरा मामला
शिकायत कर्ताओं का कहना है कि सपना ने दिल्ली-एनसीआर में कार्यक्रम करने के लिए पैसे लिए और समय पर पहुंचकर डांस करने का वादा किया। एग्रीमेंट भी साइन किया गया, लेकिन सपना न तो समय पर पहुंचीं और न ही कोई सूचना दी और फोन तक रिसीव नहीं किया। बाद में मुलाकात करने से भी मना कर दिया। आयोजकों का कहना है कि इससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ और कंपनी की साख को भी धक्का पहुंचा है।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सपना अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया गया है। इसमें सपना और उनसे जुड़े ऑर्गनाइजर भी हैं, जो उनका काम देखते हैं। इन सभी लोगों को पर धोखाधड़ी के साथ ही जनता का विश्वास तोड़ने का भी आरोप हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार सपना के स्टेज शो के लिए पकंज चावला और कुछ अन्य लोगों की PR कंपनी और अन्य कंपनियों के साथ सपना ने स्टेज शो डांस और सिंगिग के एग्रीमेंट साईंन किए थे। दूसरी तरफ तय कार्यक्रम के अनुसार स्टेज शो नहीं किया। इसके बदले में सपना ने एडवांस के रूप में मोटी रकम भी ली थी। इसके बावजूद स्टेज शो परफॉर्मेंस नहीं की। इससे कंपनी की साख पर चोट पहुंची तो कंपनी ने लोगों का विश्वास भी खोया।
शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना के साथ उनकी मां व भाई-भाभी और बहन पर 50 लाख रुपयों से भी ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता की मानें तो 2 साल पहले 2018 से सपना चौधरी और उनके परिवार पर खाधड़ी की विस्तृत शिकायत करते हुए नौ पन्नों की एफआइआर कराई गई थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.