मुंबई। सपना चौधरी के डांस मूव्स और अदाओं की पूरी दुनिया दीवानी है। सपना के हर एक एक्सप्रेशन से फैंस के दिलों पर छुरियां चल जाती हैं। जब किसी का मूड खराब हो या डांस करने का मन करे तो सपना चौधरी के हिट गानों की प्लेलिस्ट को खोल लीजिए और उन्हें सुनते ही आपका मन भी नाच उठेगा और अपका मन फिर से चंगा हो जाएगा।
यूं तो सपना चौधरी के सोलो डांस वीडियोज यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचाते हैं, लेकिन सपना जब भी किसी सिंगर के साथ स्टेज पर आती हैं और भी ज्यादा छा जाती हैं। ऐसे में ही सपना का एक गाना और भी है जिसमें उन्होंने मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के साथ जोड़ी जमाई है।
फैंस को तो सपना और दलेर की जुगलबंदी काफी पसंद ही आई, लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी खुद को इस पर कमेंट करने से नहीं रोक पाएं। अमिताभ बच्चन ने ये गाना सुनकर ट्वीट कर लिखा था,'वाह। क्या बात है. पाजी तुस्सी कमाल कर दिता वे। (वाह! पाजी, आपने तो कमाल कर दिया!)
अगर आपने अबतक ये गाना नहीं देखा तो यहां देखिए-
बता दें कि सपना चौधरी के घर में हाल ही में किलकारियां गूंजी हैं। सपना चौधरी मां बन गई हैं और बच्चे की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। लोग सपना और उनकी मैरिड लाइफ के लिए ब्लेसिंग्स दे रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.