मुंबई। बेंगलुरु के सैंडलवुड ड्रग रैकेट में अब बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा का भी नाम सामने आया है। जिसके बाद पुलिस आदित्य वाल्वा के घर का सर्च वारंट जारी कर तलाशी कर चुकी है। आदित्य अल्वा विवेक ओबेरॉय के साले और पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे हैं।
बेंगलुरु के सैंडलवुड ड्रग रैकेट में अब तक एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी समेत कई स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस मामले में अबतक 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें आदित्य अल्वा भी शामिल हैं।
बेंगलुरु जॉइंट कमिशनर क्राइम संदीप पाटिल ने बताया था कि हेब्बल के नजदीक स्थित आदित्य अल्वा के घर 'हाउस ऑफ लाइव्स' का सर्च वारंट जारी किया गया और वहां की तलाशी ली गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य अल्वा को कस्टडी में नहीं लिया गया है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) उनकी तलाश कर रही है। वहीं अब तक इस खबर पर विवेक ओबेरॉय ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
हाल ही में सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में पुलिस ने कन्नड़ एक्ट्रेस संजना गलरानी को गिरफ्तार भी गिरफ्तार किया था। जो टीवी के शो मुझसे शादी करोगे में पारस छाबड़ा की दुल्हनियां बनने आई थीं।
इस मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। रागिनी को पूछताछ के लिए CCB ऑफिस बुलाया गया था। जहां वो नहीं पहुंची जिसके बाद उनके घर छापेमारी की गई और एक्ट्रेस को अरेस्ट कर लिया गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.