---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के स्टार कलाकार समर सिंह (Samar Singh new Bhojpuri Song) के गानों का फैंस को खूब पसंद करते हैं। समर के नए गानों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। जो भी गाने समर सिंह गाते हैं वो फैंस को भा जाते हैं। ऐसे में उनका एक और नया गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है 'स्टेजवे सहित फेकवा देहब' (Stagewe Sahit Fekwa Dehab)।
इस गाने की एक खास बात ये भी है कि इसमें भोजपुरी सिनेमा की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस अकांक्षा दूबे को लिया गया है। जो अपनी कातिल अदा से लोगों को घायल करने का काम कर रही हैं। वैसे भी अकांक्षा हर गाने में अपनी कातिल अदा से जान डाल देती हैं, इस बार भी उन्होंने अपने हुस्न का जलवा कुछ इस तरह बिखेरा है कि बस उसे देखते रह जाएंगे।
ये गाना आज ही कुछ घंटे पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। जिसे फैंस इतना पसंद कर रहे हैं कि महज कुछ घंटों में इसने 1 मिलियन का आंकड़ा पार कर दिया है। गाने में समर सिंह के साथ आकांक्षा दूबे की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस गाने को समर सिंह और खुश्बू तिवारी ने मिलकर गाया है। बोल कुंदन प्रीत ने दिया है, और म्यूजिक एडीआर आंनद का है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.