ओजस्वी त्रिपाठी, मुंबई। शाहरुख खान और सलमान खान का नाम बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में आता है। इन दोनों ने ही बड़े पर्दे पर काफी हिट फिल्में दी हैं और इनकी साथ में की गयी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया है। एक्टर्स की हर एक चीज पर इनके फैंस की नजर बनी रहती है। जितने इनकी दोस्ती के किस्से मशहूर हैं उतना ही कुछ साल पहले तक इनकी दुश्मनी के किस्सों ने भी सुर्खियां बटोरी थीं, पर कुछ सालों बाद एक बार फिर से हमें इनकी दोस्ती देखने को मिली। दोनों ही एक्टर्स ने फिल्म इंडस्ट्री में 90 की दशक में पहला कदम रखा था। उसी समय उनकी दोस्ती हुई थी और साथ में काफी फिल्में भी की थी। आइए आपको बताते हैं उनकी वह कौन सी फिल्में थी जिसने अपने काम से काफी लोगों का दिल जीत लिया था।
करण-अर्जुन
1995 में आई फिल्म करण-अर्जुन को बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट फिल्मों में गिना जाता है। इसके हर एक किरदार ने अपने काम से सबका दिल जीत लिया था। वहीं फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान के साथ-साथ अमरीश पुरी, काजोल, ममता कुलकर्णी और राखी गुलजार भी थीं। इस फिल्म जैसी आज तक कोई फिल्म नहीं बनी है। यह पहली फिल्म थी जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान ने साथ में काम किया था। बता दें कि फिल्म का नाम पहले 'कायनात' रखा गया था लेकिन मेकर्स ने इसे बदलकर करण-अर्जुन कर दिया था।
कुछ-कुछ होता है
साल 1998 में आई फिल्म कुछ-कुछ होता है में शाहरुख खान और काजोल के बीच की नोक-झोंक को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं सलमान खान और रानी मुखर्जी का रोल फिल्म में भले ही कम हो लेकिन दर्शकों को बेहद ही पसंद आया था। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट और कमायी करने वाली फिल्म थी। वहीं इस फिल्म से रानी मुखर्जी के फिल्मी करियर को भी रास्ता मिला था।
हम तुम्हारे हैं सनम
फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम में माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान ने काफी ही अच्छे तरीके से एक-दूसरे के पति-पत्नी का रोल प्ले किया था। यह फिल्म साल 2002 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान के किरदार को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म ने लगभग 38 करोड़ रुपए की कमायी की थी। वहीं इसके अलावा यह दोनों ही सितारे एक साथ हर 'दिल जो प्यार करेगा' और 'ट्यूबलाइट' फिल्म में कैमियो करते दिखे थे।
जल्द ही सलमान खान, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान में कैमियो करते दिखाई देंगे। इसका खुलासा खुद सलमान ने बिग बॉस 14 के सेट पर किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.