---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान (Salman Khan) का जादू ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है। एक्टर की फिल्में इंटरनेशनल लेवल तक धमाल मचाती नजर आती हैं। वहीं, अब सलमान खान के हमशक्ल आजम अंसारी (Azam Ansari) सुर्खियों में छा गए हैं। आजम को सलमान के Doppelganger के तौर पर देखा जाता है। हालांकि, इस शख्स को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। आजम की गिरफ्तारी की वजह उनके जरिए पब्लिक प्लेस पर शूट किया गया एक वीडियो बना है।
आजम अंसारी (Azam Ansari) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वो अक्सर सलमान खान जैसे गेटअप्स लेकर उनके स्टाइल और डांस स्टेप्स को फॉलो कर लोगों का दिल जीतते देखे जाते हैं। हालांकि, आजम अपने नए वीडियो की वजह से पुलिस गिरफ्त में आ गए हैं। आजम को रविवार देर रात लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, आजम बीते रविवार को ऐतिहासिक घंटाघर पर एक इंस्टाग्राम रील बना रहे थे और उन्हें देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। भीड़ की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। इसी को लेकर परेशान लोगों ने पुलिस से शिकायत कर दी।
यहां देखें वायरल वीडियो-
लोगों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आजम अंसारी को हिरासत में ले लिया। वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो उन्हें ठाकुरगंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आजम हमेशा ही लखनऊ के ऐतिहासिक घंटाघर पर अपने वीडियोज शूट करते हैं, और इन वीडियोज पर फैंस को दिल खोलकर प्यार लुटाते देखा जाता है। आजम अंसारी के यूट्यूब चैनल पर 1.67 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.