---- विज्ञापन ----
News24
Bigg Boss 14: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस में लड़ाई झगड़ा होना तो आम बात है। साथ ही बिग बॉस का 14वां सीजन तो और भी ज्यादा धमाकेदार है। आज नए साल 2021 के पहले ‘वीकेंड का वार’ की शुरुआत हुई।
‘वीकेंड का वार’ में आज सलमान खान घरवालों से रूबरू होते हैं। सारे प्रतियोगीं को सलमान ने नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान आते हैं और घरवालों से बात करते हैं। सलमान खान अर्शी खान से राहुल वैद्य और अली गोनी से हुई उनकी दोस्ती को लेकर बात करते हैं। सलमान अर्शी को बताते है कि अली गोनी और राहुल उनके दोस्त नहीं है बल्कि वह उनका उपयोग कर रहे हैं, ताकि वह उनकी ओर बनी रहे।
सलमान ने यह भी पूछा कि अली और राहुल ने रुबीना के खिलाफ उनका पक्ष क्यों नहीं लिया। इसके बाद सलमान खान रूबीना दिलैक से सवाल-जवाब करते हैं। सलमान खान रुबीना से अर्शी के साथ हुई उनकी लड़ाई के बारे में पूछते हैं। रुबीना के जवाब से वह खुश नजर नहीं आते। सलमान कहते है कि उन्होंने अर्शी खान को नीचा दिखाया है और उन्हें नेशनल टेलीविजन पर ऐसा नहीं करना चाहिए। इसपर अर्शी सलमान के सामने ही रुबीना से बहस करने लगती है। अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच बहस हो जाती है। अली जैस्मिन के साथ अपसेट हो जाते है। वह कहते है कि जैस्मिन को रोकने के बावजूद वह अपने मन का करती है।
जब सलमान खान रुबीना दिलैक से सवाल-जवाब कर रहे होते हैं। तब अभिनव शुक्ला सलमान खान से पूछते हैं कि रुबीना दिलैक को ही क्यों टारगेट किया जा रहा हैl। अर्शी खान से क्यों नहीं पूछा जा रहा है। इसपर सलमान खान कहते है, 'आपको क्या लगता है हम शो नहीं देखते।' सलमान यह भी कहते है, 'हम सभी की पर्सनल चीजें जानते हैं। आपको क्या लगता है उन्हें दिखाते नहीं है।' इसके बाद रूबीना दिलैक, अर्शी खान और अभिनव शुक्ला के बीच बहस होती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.