---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस कुली नंबर 1 के प्रोमोशन के दौरान फैंस को जबरदस्त फैशन गोल्स देती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस अपनी उपस्थिति बखूबी जाहिर करती हैं और हर बार कुछ नया कर वो लाइमलाइट बटोरने में कामयाब हो जाती हैं। इसी बीच सारा का एक पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो चैट शो 'कॉफी विद करण' में अपने पिता सैफ के साथ अपनी दूसरी मां करीना को लेकर मजेदार सवालों के बेहतरीन जवाब देती नजर आ रही हैं।
करीना और सारा के बीच का रिश्ता भी काफी स्पेशल है। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती करती देखी जाती हैं। करीना और सारा खुद को एक दूसरे का अच्छा दोस्त बताकर संबोधित करती हैं। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब सारा ने सैफ से पूछा था कि वो करीना को क्या कहकर बुलाएं। सारा ने सैफ से सवाल किया था कि क्या वो करीना को 'आंटी' (Aunty) बुला सकती हैं? जिसपर सैफ ने कुछ यूं जवाब दिया था।
चैट शो में करण जौहर के साथ बात करते हुए, सारा अली खान ने करीना के साथ अपने रिश्ते की सच्चाई बताई। एक्ट्रेस ने कहा कि,' करीना खुद कहती हैं कि आपकी मां बेहद अच्छी हैं तो हम दोनों को एक दूसरे के साथ दोस्ती का रिश्ता साझा करना चाहिए।' वहीं सारा ने आगे बताया कि उनके पिता सैफ अली खान ने भी उनसे कहा था कि वो करीना के साथ अपने रिश्ते को लेकर कभी अन्कम्फर्टेबल (Uncomfortable)ना रहें और उनसे दोस्त की तरह व्यवहार करें।
सवाल जवाब के बीच, करण ने सारा से एक सवाल और पूछा कि,'क्या सैफ ने आपको कभी नहीं बोला कि आपको करीना को 'छोटी मां' कहकर संबोधित करना चाहिए?' इस सवाल के जवाब में पहले तो सारा अली हंसती नजर आईं फिर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि,'पहले मैं खुद कन्फ्यूज थी कि मुझे करीना को क्या कहकर बुलाना चाहिए। इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए मैंने पापा सैफ से भी ये सवाल किया था कि क्या मैं करीना को आंटी कहकर बुला सकती हूं। जिसके जवाब में डैड ने कहा कि,'तुम कभी ऐसी भूल मत करना। करीना को आंटी बुलाने की कोई जरूरत नहीं है।'
अपने जवाब को खत्म करते हुए सारा अली खान ने कहा कि डैड से बात करने के बाद से ही उनका कन्फ्यूजन दूर हो गया और वो तब से ही करीना को 'K' या फिर करीना कहकर ही बुलाती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही फिल्म कुली नंबर 1 में वरुण धवन के अपोजिट नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.