मुंबई। सैफ अली खान अपने हालिया दिए बयान की वजह से जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर जल्द ही ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में रावण की भूमिका निभाने वाले हैं। हाल ही में एक्टर अपने किरदार को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए और रावण की तारीफ करते हुए सीता माता और राम पर विवादित बयान दे दिया। जिसके बाद उनपर जनता का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए सैफ अली खान ने फैंस से माफी भी मांगी। वहीं अब सैफ की मांगी माफी पर टीवी के शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना ने निशाना साध दिया है।
सैफ अली खान के माफीनामे पर तंज कसते हुए मुकेश खन्ना ने कहा,'अंग्रेजों ने एक खूबसूरत शब्द बनाया है 'सॉरी।' तीर मारो, बम चला लो, घूंसा मार दो और फिर कह दो 'सॉरी।' लेकिन हमें मंजूर नहीं। बोलने के पहले सोचा क्यों नहीं!'
मुकेश खन्ना ने सैफ के दिए बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही एक लंबा नोट भी लिखा है। मुकेश खन्ना कहते हैं,'अभी भी जाने-अनजाने में फिल्मकार फिल्मों के तूनीर से हमारे सनातन धर्म और उनके धार्मिक किरदारों पर बाण चलाने से बाज नहीं आ रहे। लक्ष्मी बम फटा नहीं, एक और हमला बोल दिया गया। मशहूर कलाकार सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में एक आपत्तिजनक खुलासा किया।
मुकेश ने आगे लिखा,'सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि महाबजट में बनने वाली 'आदिपुरुष' फिल्म में लंकेश रावण का किरदार निभाना उनके लिए बड़ा दिलचस्प रहेगा। उसमें रावण को बुरा नहीं बल्कि मानवीय और एंटरटेनिंग दिखाया गया है। उसे हम दयालु बना देंगे। उसमें सीता हरण को न्यायोचित बताया जाएगा। पता नहीं सैफ को ऐसा क्यों लग रहा है कि ये इतना आसान है।'
मुकेश यहीं नहीं रुके और लिखा,' लंकेश कोई गेंद नहीं जिसे आप जैसा चाहें बल्ला घुमा कर मार दें। इसे मैं उनकी नादानी कहूं या मूर्खता! उन्हें नहीं पता कि वो देश के करोड़ों भारतीयों की आस्था से खेल रहे हैं या फिर ये कि उन्हें पता है फिर भी जान बूझकर बोल रहे हैं, या फिर इसे मैं उन अपने आप को बुद्धिजीवी कहने वाले डायरेक्टर प्रोड्यूसर का दुस्साहस कहूं जो अब भी ऐसी फिल्में बनाने की जुर्रत रखते हैं। फिर वही बात कहूंगा कि दूसरे किसी धर्म के किरदारों से ऐसा खेल खेलकर बताओ।अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा बना कर पेश करो। मार खाओगे उनसे। राम-रावण नहीं बन सकते। वैसे रावण राम नहीं तो ये रावण को दयालु बनाने का खेल क्यों भई ? क्या इसमें भी कोई साजिश है? या फिर इन लोगों का आजमाया हुआ फिल्म प्रमोशन। मैं नहीं कह सकता। जनता को खुद सोचना होगा। मुझे बुरा लगा इसलिए कह दिया। आप सब भी सोचिए कि आपको भी बुरा लगा या नहीं।'
मुकेश ने लोगों से सैफ के दिए बयान पर सोचने को कहा और आगे लिखा,'आप सब सोचिए कि आपको भी बुरा लगा या ये लगा कि चलने दो क्या फर्क पड़ता है। अगर ऐसा है तो बड़े ही शर्म की बात है हम सबके लिए। मुझे ना चाहते हुए भी कहना पड़ेगा हिंदू धर्म खतरे में है।ये दूसरे धर्म वाले हमेशा कहते रहते हैं। अब लगता है हमें भी कहना पड़ेगा। सावधान हो जाइए।'
वहीं मुकेश खन्ना ने अपनी बात को खत्म करते हुए लिखा,'अब ब्रेकिंग न्यूज ये है कि सैफ ने लिखित माफी मांग ली है, अपने वक्तव्य के लिए। वाह! क्या बात है। कहते हैं अंग्रेजों ने एक खूबसूरत शब्द बनाया है 'सॉरी।' तीर मारो, बम चला लो, घूंसा मार दो और फिर कह दो 'सॉरी।' लेकिन हमें मंजूर नहीं। बोलने के पहले सोचा क्यों नहीं!'
आपको बता दें कि शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी पर भी निशाना साध चुके हैं। इसके अलावा एक्टर अपने मीटू मूवमेंट वाले बयान को लेकर भी जबरदस्त सुर्खियों में रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.