---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। पूरी दुनिया में सबका ध्यान इस वक्त रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच छिड़े जंग पर है। हर तरफ दिल दहलाने वाली तस्वीरें देखने को मिल रही है। दोनों देशों के बीच छिड़े इस युद्ध को लेकर हर कोई शांति की कामना कर रहा है। इस बीच सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वेंतुर ने भी रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग अपनी राय रखी है। यूक्रेन के पड़ोसी मुल्क रोमानिया की रहने वाली यूलिया वेंतूर ने रूस के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है और यूक्रेन का समर्थन किया है।
इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन (Russia's President Vladimir Putin) को वॉर क्रिमिनल और तानाशाह बताया है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूलिया वेंतूर (Ilulia Vantur calls president putin a War Criminal) ने कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें लिखा है- 'पुतिन जैसा ठग, तानाशाह और वॉर क्रिमिनल रूस का प्रतिनिधित्व नहीं करता। आप रूसी लोगों को दोष ना दें।' इसी के साथ एक तस्वीर भी नजर आ रही है, जिसमें एक शख्स भावुक होकर महिला को गले लगाए हुए है और उसके हाथ में कागज है और जिसमें लिखा है कि 'मुझे माफ कर दें। मैं रूस से हूं।'
रूस के सामने यूक्रेन (Russia Ukraine War) अकेला जंग लड़ रहा है और वहां कि परिस्थिती दिनों दिन खराब होती जा रही है। यूलिया ने अपनी स्टोरी पर एक और तस्वीर साझा की है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे रूसी सेना ने आम नागरिक की कार पर आर्मी टैंक चढ़ा दिया है। हालांकि, यूक्रेनी आर्मी भी हार नहीं मान रही है और जी जान से अपने देश के लिए लड़ रही है। वहीं देश में हालात ऐसे हैं कि लोगों को अपनी जान बचाने के लिए मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन्स और बंद पड़े ट्रैक्स में छिपकर रहना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि यूक्रेन रूस के आगे जंग हार जाएगा। हालांकि, हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि रूस यूक्रेन से बातचीत करने के लिए तैयार है, अगर उनकी सेना रूस के आगे हथियार डाल दे तो।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.