मुंबई। डांस रियलिटी शो नच बलिए के 10वें सीजन को लेकर फैंस में काफी बज बना हुआ है। इस शो को लेकर अबतक कई टेलीविजन स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। हाल ही में ये खबरें भी तेजी से वायरल हो रही थीं कि टेलीविजन के नंबर 1 शो 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली पति अश्विन शर्मा के साथ इस शो का हिस्सा बनेंगी और इसके लिए उन्हें मोटी रकम भी ऑफर की गई है। वहीं, अब इन खबरों पर खुद रूपाली गांगुली ने चुप्पी तोड़ते हुए खबर का सच बताया है।
खबरें थीं कि स्टार प्लस के सबसे फेमस सीरियल 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और उनके पति अश्विन शर्मा से नच बलिए के मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही बात की है। बता दें, रुपाली गांगुली इस समय टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रसेस में से एक है। ऐसे में ये माना जा रहा था कि नच बलिए 10 (Nach Baliye 10) के लिए एक्ट्रेस मोटी रकम चार्ज कर सकती हैं। हालांकि, इन खबरों को रूपाली गांगुली ने गलत बताया है और इनका खंडन करते हुए इसे महफ अफवाह का नाम दे दिया है।
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को इन्टरव्यू देते हुए बताया है कि,'मैं इस साल क्या कभी भी नच बलिए नहीं कर सकती क्योंकि मेरे पति अश्विन कभी मेरे साथ ऑनस्क्रीन नहीं आएंगे। वो मुझे अनुपमा में देखकर ही काफी खुश हैं। ऐसे में डांस करना और कमर लचकाने का तो सवाल ही नहीं उठता हैं। ये खबरें सिर्फ अफवाह हैं। मैंने इस शो के लिए हामी नहीं भरी है।'
इसे भी पढ़ें : TRP List 8th Week 2021: अनुपमा का जलवा बरकरार, बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले ने ऐसे बचाई लाज
खबरों की मानें तो, डांस रियलिटी शो नच बलिए 10 के लिए सबसे पहला न्यौता सिंगर आदित्य नारायण और उनकी लविंग वाइफ श्वेता अग्रवाल को भेजा गया है। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला है। इसके साथ ही शो के 10वें सीजन से जैद दरबार और गौहर खान (Zaid Darbar-Gauahar Khan) और दीपिका सिंह- रोहित राज गोयल(Deepika Singh-Rohit Raj Goyal) का भी नाम जुड़ रहा है। ये शो साल 2022 में टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.