मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग एंगल में जेल की सजा काट चुकी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने जमानत के बाद से ही खुद को घर के अंदर बंद कर रखा था। लेकिन लगता है कि अब रिया चक्रवर्ती अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती को भाई शौविक के साथ सड़कों पर चलते स्पॉट किया गया। जिसकी तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर छा गईं।
खबरें हैं कि रिया चक्रवर्ती तमाम प्रताड़नाओं को झेलने के बाद अपनी लाइफ की नई शुरुआत करना चाहती हैं। साथ ही वो पुरानी यादों को छोड़कर नए घर में बसना चाहती हैं। इसके लिए एक्ट्रेस नया आशियाना तलाश रही हैं। जिसमें उनके घरवाले उनकी पूरी मदद कर रहे हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भी मुंबई की सड़कों पर घर तलाशते नजर आए थे।
पिता के बाद रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती घर की तलाश में निकले। इस दौरान दोनों ने मास्क पहन रखा था। वहीं रिया की टीशर्ट पर लिखा नोट एक बार फिर आई कैची रहा। एक्ट्रेस की टीशर्ट पर लिखा था,'प्यार शक्ति है (Love Is Power)'
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस को इस केस का सबसे बड़ा आरोपी माना गया था। इस केस के दौरान हुई मीडिया कवरेज से भी रिया चक्रवर्ती काफी परेशान नजर आईं और उनका गुस्सा मीडिया पर बढ़ता चला गया। इसका नमूना एक बार फिर देखने को मिला। जब पैपराजी ने एक फोटो के लिए रिया चक्रवर्ती को आवाज लगाई। तब एक्ट्रेस ने कहा,' अब मेरा पीछा मत करना।'
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 6 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन अब तक एक्टर के मौत की असली वजह खुलकर सामने नहीं आई है। इस केस की जांच ED, NCB समेत देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI कर रही है। वहीं फैंस लगातार एक्टर की मौत की वजह जानने के लिए ट्वीट कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.