---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के धुरंधर कलाकार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अब ट्रेंडिंग स्टार बनते जा रहे हैं। उनके गाने रिलीज होने के साथ ही वायरल तो होते ही हैं साथ ही लंबे समय तक लोगों के दिलों से लेकर इंटरनेट तक पर राज करते रहते हैं। उनका एक गाना कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था जिसका नाम 'झुलनिया उधार बा' (Jhulaniya Udhar Ba) है।
इस धुंआधार गाने में रितेश पांडे किसान और गांव से जुड़े आदमी की भूमिका में हैं। जिससे उनकी पत्नी शिकायत करती है कि उसके पति ने उससे झुलनी यानी कि झुमके का वादा किया था जो अबतक पूरा नहीं किया गया है। इसलिए वो उसके खेतों पर धान काटने नहीं जाएगी। इन दोनों की ये नोकझोंक और गांव की मिट्टी से जुड़ी भावना लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इस गाने को अबतक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
गाने को रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और अंतरा सिंह प्रियंका ने (Antra Singh Priyanka) ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल लिखे हैं जे.डी बहादुर ने और म्यूजिक छोटू रावत का है। आप भी देखें ये ट्रेंडिंग सॉन्ग यहां-
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.