---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का एक और नया धमाकेदार गाना आ चुका है जिसका नाम है ‘गजब करिहईया’ (Gajab Karihaiya) । ये शानदार वीडियो सॉन्ग कुछ घंटों पहले ही रिलीज हुआ है, जिसे कुछ ही घँटों में लाखों व्यूज मिल गए हैं। गाने को रितेश पांडे और शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने मिलकर गाया है।
काले रंग की लहंगा चोली में सजी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा (pramila ghos) का गजब डांस बवाल मचा रहा है। दोनों की केमिस्ट्री वीडियो में कमाल कर रही हैं। इसे लिखा है तरुन पांडे ने। संगीत डीपी यादव ने तैयार किया है। आवाज दिया है रितेश पांडे और शिल्पी राज ने।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.