---- विज्ञापन ----
News24
नोएडा। भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का जलवा इंडस्ट्री में बखूबी देखने को मिलता है। साथ ही एक्टर, सिंगर का गाना फैंस को बेहद पसंद आता है। जनता से मिल रहे इसी प्यार को देखते हुए रितेश पांडे 'जादो जी के चउकी 2' (Jado Ji Ke Chauki 2) म्यूजिक एल्बम लेकर आए हैं। इसका पहला पार्ट 'जादो जी के चउकी' (Jado Ji Ke Chowki) पिछले साल रिलीज हुआ था। जो कि एक सुपरहिट गाना साबित हुआ है।
'जादो जी के चउकी 2' (Jado Ji Ke Chauki 2) गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है और कुछ ही समय में इसे 70 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने को एसआरके म्यूजिक (SRK Music) चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसमें रितेश पांडे का जलवा बखूबी देखने को मिल रहा है। गाने में रितेश के साथ एक्ट्रेस सौम्या (Saumya) बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। उनके कपड़े और अदाएं दोनों ही स्टेजतोड़ लगे हैं।
'जादो जी के चउकी 2' (Jado Ji Ke Chauki 2) को खुद रितेश पांडे भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) संग मिलकर गाया है। साथ ही दोनों की सिंगिंग का जादू एक बार फिर फैंस के सिर चढ़ता नजर आ रहा है।
'जादो जी के चउकी 2' का म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है। गाने के निर्देशक सोनू वर्मा हैं और इसे सोनू सुधाकर ने लिखा है। वहीं, 'जादो जी के चउकी' (Jado Ji Ke Chowki) की बात करें तो इस गाने को 6 महीने में 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.