मुंबई। मां वैष्णों का गाना 'चलो बुलावा आया है' को बच्चा-बच्चा जानता है। ये गाना हर दुर्गा पूजा में घरों में विशेष रूप से बजाया जाता है। लेकिन इस फेमस गाने के गायक नरेंद्र चंचल ने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कहकर फैंस को बड़ा झटका दे दिया है। भजन सम्राट नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक नरेंद्र चंचल काफी समय से बीमार थें। वहीं पिछले तीन दिनों से अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। भजन सम्राट ने आज दोपहर 12.15 मिनट पर अपनी अंतिम सांस ली।
प्रसिद्ध भजनों के साथ-साथ चंचल ने हिंदी फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। 80 साल के नरेंद्र पंजाब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी अपनी गायकी की वजह से एक बेहतर स्थान रखते थे। जगराते में जब भी नरेंद्र चंचल की आवाज गूंजती थी। तब-तब भक्त भक्ति के सागर में डूब जाया करते थे। भजन सम्राट की एक झलक पाने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते थें।
नरेंद्र चंचल ने बचपन से ही अपनी मां कैलाशवती को मातारानी के भजन गाते हुए सुना। मां के भजनों को सुन-सुनकर उन्हें भी संगीत में रुची होने लगी। नरेंद्र के भजन का स्त्रोत उनकी मां ही थीं। मां के भजनों से प्रेरित होकर नरेंद्र ने गाना सीखा, फिर वह भजन 'चलो बुलावा आया है' और 'ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा' जैसे भजन गाकर पूरे देश में छा गएं।
नरेंद्र चंचल के निधन की खबर से संगीत जगत और बॉलीवुड में शोक की लहर है। लोग ट्वीट कर सिंगर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। नरेंद्र चंचल का जन्म 1940 में नमक मंडी, अमृतसर में हुआ था। 1973 में सिंगर ने पहली बार बॉलीवुड फिल्म बॉबी के लिए 'बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो' गाना गाया, जिसके बाद वो बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गएं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.