मुंबई। अमेरिकन मॉडल मैक्सिकन किम कार्दशियन को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक बट लिफ्ट सर्जरी (Butt Lift Surgery) के बाद मैक्सिकन किम कार्दशियन यानी Joselyn Cano ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कैनो मॉडलिंग की दुनिया की जानी मानी हस्ती थीं। उनके फैंस उन्हें मैक्सिकन किम कार्दशियन के नाम से बखूबी जानते हैं। वहीं Butt Lift Surgery के बाद आई तकलीफों के दौरान किम की मौत हो गई है। इस मनहूस खबर ने फैंस को हैरान करने के साथ-साथ ही उन्हें शॉक में भी डाल दिया है। कैनो महज 30 साल की छोटी उम्र में दुनिया छोड़कर जा चुकी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैनो सर्जरी के लिए कोलंबिया गई थीं। जहां 7 दिसंबर को सर्जरी के बाद की जटिलताओं की वजह से उनकी मौत हो गई। कैनो के परिवार ने अभी तक प्रेस को कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन शुक्रवार को YouTube पर उनके अंतिम संस्कार की वर्जुअल स्क्रीनिंग आयोजित की गई। कोरोना वायरस प्रतिबंधों के कारण, इस समारोह में कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हो सकें। माना जा रहा है कि कई यूजर्स ने भी कैनो को बट लिफ्ट सर्जरी ना कराने की सलाह दी थी। लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।
कैनो के वर्जुअल अंतिम संस्कार के दौरान स्क्रीन पर एक मैसेज पढ़ा गया। जिसमें लिखा था, ' कैनो ने बुधवार, 14 मार्च, 1990 को इस दुनिया में कदम रखा और वह सोमवार, 07 दिसंबर, 2020 को शाश्वत जीवन में प्रवेश कर गईं। परिवार की ओर से, हम आपको इसमें शामिल होने के लिए धन्यवाद देते हैं। कृपया अपनी प्रार्थनाओं में परिवार को रखें। भगवान आपको और आपके परिवार को खुश रखे।'
कैनो एक मॉडल, इन्फ्लुएंसर ( Influencer)और एक फैशन डिजाइनर थीं और इंस्टाग्राम पर उनके 12.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं। कैनो की मौत की खबर ने उनके फैंस और परिजनों को काफी गहरा सदमा दिया है। Lira Mercer ने कैनो की मौत पर हैरानगी जाहिर करते हुए लिखा है,'OMG!जोसलीनो कैनो की कोलंबिया में सर्जरी के दौरान मौत हो गई। ये काफी चौंकाने वाली बात है।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.