---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के लेजेंड्री एक्टर और ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने 7 जुलाई, बुधवार सुबह 7.30 बजे अपने चाहने वालों और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर के सामने आने के बाद से ही पूरे देश की आंखें नम हैं। ऐसे में सिनेमा जगत भी शोक में डूबा हुआ है। हर कोई दिलीप साहब के साथ बिताए अपने पलों को याद कर रहा है। इस दुख की घड़ी में लोग दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो की हिम्मत बढ़ाने और दिलीप साहब की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना कर रहा है। ऐसे में बॉलिवुड के महानायक यानी के अमिताभ बच्चन को भी इस घबर से काफी झटका लगा है। अमिताभ ने भी ट्वीट्टर पर ट्वीट कर के अपनी भावना और श्रद्धांजली व्यक्त की है।
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट्टर पर लिखा है- वो ऐक्टर नहीं सिनेमा के संस्थान थे। जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा....वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा..उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे....गहरा दुख पहुंचा है
और पढ़िए - Dilip Kumar Live Update: घर लाया गया दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार
बता दें, दिलीप कुमार को पिछले महीने दो अस्पताल लाया गया था। सबसे पहले उन्हें पिछले महीने की शुरूआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तब रूटीन चेकअप बताते हुए उन्हें अगले दिन अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। लेकिन अब घर आने के करीब 10 दिनों बाद ही फिर से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इस बार दिलीप साहब दोबरा से घर नहीं लौट सके। इस खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। दिलीप कुमार का जाना सिनेमा जगत के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है।
दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे, और ऐसे में आए दिन उन्हें स्वास्थय को लेकर कोई न कोई समस्या होती रहती थी। यही वजह है कि उन्हें अकसर हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ता था। पिछली बार भी बताया गया था कि उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद उन्हें आईसीयू वॉर्ड में रखा गया था। इसी कड़ी में जब दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिली थी तो उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रह चुकी सायरा बानो ने सभी की शुभकामनाओं और दुआओं के लिए फैंस को शुक्रिया कहा था।
बता दें, एक्ट्रेस सायरा बानो इस उम्र में भी खुद अपने पति का ख्याल रखती थीं, और अस्पताल से घर तक वो अपने पति दिलीप कुमार के साथ ही रहती थीं। इतना ही नहीं दिलीप कुमार के ट्वीट्टर हैंडल के जरिए वो उनके फैंस को भी एक्टर की सेहत के बारे में जानकारी देती रहती थीं। बहुत कम लोगों को मालुम है कि सायरा बानो दिलीप साहब को 'कोहिनूर' कहकर पुकारती हैं। लेकिन आज जब उनके कोहिनूर उनसे दूर चले गए हैं तो उनके दर्द का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुडी खबरे यहाँ पढ़ें
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था और उनका पहला नाम यूसुफ खान था। लेकिन बाद में उन्हें पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली। एक्टर ने अपना नाम एक प्रेड्यूसर के कहने पर बदला था, जिसके बाद उन्हें स्क्रीन पर दिलीप कुमार के नाम से ही लोग जानने लगे। उनकी फिल्म थी 'ज्वार भाटा'। जो कुछ खास नहीं चल सकी थी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.