---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली: एक एंटरप्रेन्योर अपने शौक के चलते आज काफी सफल संगीतकार बन चुके हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं २२ साल के रोहित बाग की जो कोलकाता में रहते हैं और वह एक एंटरप्रेन्योर होने के साथ-साथ एक संगीतकार भी हैं। रोहित का जन्म 18 जुलाई 1999 को कानपुर में हुआ था। उसके बाद उनका परिवार कोलकाता, पश्चिम बंगाल में शिफ्ट हो गया। रोहित एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं जहां उनके पिता लेफ्टिनेंट तारापारा बाग एक फार्मास्युटिकल केमिस्ट हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं।
अपने पिता की तरह रोहित को भी संगीत का बहुत शौक था। उनके पिता बचपन में रोहित को पुराने गाने सुनाया करते थे और रोहित के दिल का मनोरंजन करते थे। बचपन का यही शौक उनका हुनर बन गया और रोहित ने बहुत कम उम्र में फैसला कर लिया। बड़े होकर एक संगीत कलाकार बनें। रोहित कक्षा 4 से संगीत सीख रहा है और 7 वर्षों से संगीत सिखा रहा है।
पिछले साल रोहित ने अपने नए 4 गाने रिलीज किए हैं, जिनका नाम जेरी ट्यून, ज्यूपिटर, साइक्लोट्रॉन, शेड्स है और इन चारों गानों को आते ही दर्शकों का खूब प्यार मिला है. रोहित कोशिश कर रहे हैं कि इस नए वर्ष में भी वह ऐसे ही नए गाने रिलीज करते रहें।
अगर रोहित की जिंदगी की बात करें तो उनकी जिंदगी काफी मुश्किलों भरी रही है। पिता के गुजर जाने के बाद पूरे घर की जिम्मेदारी रोहित पर आ गई। तब रोहित ने अपनी और अपने घर की जिम्मेदारी ली है। वे छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे जिससे उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। रोहित की उस मेहनत का ही नतीजा है कि आज वह इतना बड़ा नाम कर पाया है और अपने जीवन में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।
रोहित बहुत ही सरल और अनुशासित जीवन जीते हैं। उनका मानना है कि हम जीवन में चाहे कितने भी बड़े हो जाएं हमें अपनी सादगी को कभी नहीं भूलना चाहिए। हम सभी को हमेशा अपनी जड़ों से चिपके रहना चाहिए। रोहित ने अपने सभी कामों के लिए एक समय सीमा तय की है। वह अपने सभी काम अनुशासित और समय पर पूरा करते हैं। रोहित का मानना है कि अगर किसी व्यक्ति को जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना है तो उसकी तैयारी बचपन से ही शुरू कर देनी चाहिए।
इसके अलावा गरमागरम बात करें तो रोहित को घूमने का बहुत शौक है, उन्हें नई जगह पर ले जाएं और उस जगह के बारे में जानना अच्छा लगता है। उन्हें किताबों का भी बहुत शौक है, उन्हें किताबें पढ़ना बहुत पसंद है और उन्हें फोटोग्राफी का भी बहुत शौक है। आज रोहित बाग पूरे भारत में काफी मशहूर है। रोहित बाग को आज सभी जानते हैं। सिर्फ उद्यमी ही नहीं, वे आज संगीतकार के नाम से जानते हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.