मुंबई। बॉलीवुड से ड्रग्स का किस्सा खत्म करने के लिए NCB के साथ-साथ मुंबई क्राइम ब्रांच भी हरकत में आ गई है। इसी बीच सेलिब्रिटीज को ड्रग सप्लाई करने वाले ड्रग पैडलर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े हैं। खबरें हैं कि ये पैडलर जोमैटो की आड़ में सितारों को ड्रग्स सप्लाई किया करते थे।
मुम्बई क्राइम ब्रांच ने ड्रग पैडलर उस्मान अनवर अली शेख(49साल) को गिरफ्तार किया इसके साथ-साथ इसके 2 साथियों को भी धर धबोचा। इरफान मुबारक शेख(39साल) और अबु सुफियान शकील अहमद खान(29साल) को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार पेडलरों की निशानदेही पर जोमैटी डिलीवरी ब्वॉय को भी अरेस्ट किया गया है जो बांद्रा में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को Mephedrone पैकेट्स सप्लाई करता था। NDPS एक्ट के सेक्शन के इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
38 साल के जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय अभिषेक विश्कर्मा, जो कि लॉकडाउन के वक्त एक्सट्रा पैसे कमाने के चक्कर में था। अभिषेक दिन भर में 4 पैकेट ड्रग की सप्लाई करता था। पूछताछ में पता चला है कि जोमैटो ब्वॉय इस गैंग से 5 साल से जुडा था। इसको 200 रुपये पर डिलीवरी मिलती थी। गिरफ्तार डिलीवरी ब्वॉय बांद्रा का रहने वाला है।
खबरों के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने विश्वकर्मा का फोन जब्त किया। जिसके बाद उसके मोबाइल से 30 कॉन्टेक्ट मिले हैं जो ड्रग पैकेट की डिलिवरी करते थे।
विश्कर्मा ड्रग पैकेट की डिलीवरी म्युजिक कम्पोज़र, स्माल टीवी एक्टर, एड फ़िल्म के एक्टर, लो बजट मूवी के हीरो सचिन सोनी फ़ोटो ग्राफर, स्क्रीन राइटर RR द्विवेदी, म्हाडा ऑफिशियल और रियल इस्टेट एजेंट को करता था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.