मुंबई: कोरोना संक्रमण के चलते थिएटरों में लंबे समय तक ताले लगे रहे, लेकिन अब सरकार ने राहत दे दी है। 1 फरवरी से लागु हुए नए नियम के मुताबिक अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ लोग सिनेमाघरों में फिल्में देख पाएंगे। इस बड़ी खबर ने मनोरंजन जगत के लिए एक राहत का दरवाजा खोला है। अब जल्द ही थिएटरों में बड़ी फिल्में रिलीज होंगी।
वहीं फिल्म रिलीज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सितारे सारा अली खान, धनुष और अक्षर कुमार की फिल्म 'अतरंगी रे' जल्द ही सिनेमाघरों में नजर आएगी। मूवी लवर्स के लिए एक खुशखबरी ये है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आउट कर दी है।
कलर येलो प्रोडक्शंस ने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा-फिल्म अतरंगी रे 6 अगस्त 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट का ऑफिशियली काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
बता दें कि मार्च 2020 में ये फिल्म फ्लोर पर आ गई थी, लेकिन कोरोना महामारी की चलते फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। उसके बाद इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2020 से शुरू की गई।
खबरों की माने तो इस फिल्म को पहले वैलेंटाइंस डे के दिन रिलीज किया जाना था, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि ये फिल्म भी पहले आई फिल्मों की तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी, लेकिन फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इस बारे में प्रोडक्शन हाउस ने कुछ साफ नहीं किया है।
ये भी जानें-
इस फिल्म में पहली बार सारा और धनुष स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फैंस स्टार्स की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में सारा अली खान डबल रोल में नजर आएंगी। वहीं अक्षय कुमार का कैमियो बताया जा रहा है। बात अगर अक्षय की करें तो उन्होंने अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग खत्म की है। अक्षय इस साल बैक टू बैक फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.