मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग एंगल के मुद्दे पर आवाज उठाने वाले भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसे गंभीरता से लेते हुए एक्टर को Y+ सिक्योरिटी मुहैया करा दी गई है।
Y+ सिक्योरिटी मिलने की जानकारी खुद रवि किशन ने दी है। एक्टर और बीजेपी सांसद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है,'पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार और मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं और आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।'
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग एंगल के मुद्दे को सोशल मीडिया और बॉलीवुड से लेकर सदन तक में जबरदस्त भुनाया गया है। इस मुद्दे पर सबसे पहले भोजपुरी सुपरस्टार ने सदन में अपनी आवाज उठाई थी और बॉलीवुड में फैले ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करने की गुहार लगाई थी।
संसद में ड्रग का मुद्दा उठने के बाद बॉलीवुड अदाकारा जया बच्चन ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी और रवि किशन को फटकार लगाते हुए थाली में छेद करने का आरोप लगाया था। बस फिर क्या था तेजी से थाली में छेद का विवाद हर जगह बढ़ता गया और जया बच्चन को जमकर ट्रोल किया जाने लगा।
जया बच्चन ने संसद में दिए अपने जवाब में कहा था,'लोकसभा में एक सांसद ने बॉलीवुड के बारे में एक बयान दिया। वह खुद बॉलीवुड उद्योग से हैं। जिन लोगों को नाम और प्रसिद्धि मिली है, उनमें से कुछ ने इसे 'गटर' कहा है।' उन्होंने आगे कहा, 'यह फिल्म उद्योग ही है, जिसने कई लोगों को नाम और प्रसिद्धि दी। मुट्ठी भर लोगों द्वारा कुछ चीजों के लिए इंडस्ट्री को लगातार बदनाम करने की प्रक्रिया चलती रही है।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.