---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) का सफर भले ही खत्म हो गया है, लेकिन शो में दोस्त बने सितारे बाहर आकर भी अपनी दोस्ती को बढ़ावा देते देखे जा रहे हैं। इन्ही में एक नाम उमर रियाज (Umar Riaz) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) का भी है। जिन्होंने शो में अपनी नजदीकियों से काफी लाइमलाइट बटोरी थी। वहीं, दोनों बाहर आने के बाद भी साथ हैं। इसी बीच रश्मि-उमर का एक वीडियो (Rashami Desai Umar Riaz Video) इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों दिल खोलकर थिरकते देखे जा रहे हैं।
रश्मि देसाई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वो साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) से सामंथा रुथ प्रभु के पॉपुलर आइटम नंबर 'ऊ अंटावा' (Oo Antava) पर उमर रियाज संग डांस (Rashami Desai Umar Riaz Dance Video) करती नजर आ रही हैं। क्लिप में रश्मि को ब्लैक एंड व्हाइट फ्रॉक ड्रेस पहने खूबसूरती का जलवा बिखेरते देखा जा रहा है। वहीं, उमर ब्लैक डेनिम जींस और न्यूड कलर की शर्ट पहने हॉट मूव्स करते नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए -वेटरन एक्टर Ramesh Deo के निधन से शोक में सितारे, पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि
वीडियो में रश्मि-उमर के अलावा राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) और बेहतरीन सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) भी नजर आ रही हैं। चारों आपस में मिलकर 'ऊ अंटावा' (Oo Antava) गाने पर जमकर मस्ती करते देखे जा रहे हैं। इस पोस्ट को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,'हम, राजीव और उमर से बेहतर हैं। इसपर आपको क्या कहना है नेहा भसीन।'
रश्मि देसाई का ये वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 2 लाख 54 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इसपर कमेंट करते हुए राजीव ने लिखा है,'मैं और उमर ज्यादा बेहतर हैं।' नेहा ने लिखा,'आग।' एक यूजर ने लिखा,'आप मेरा प्यार हो रश्मि।' ऐसे ही बाकी यूजर्स भी UmRash लिख उमर और रश्मि की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे गए हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.