---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। कॉन्ट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) भले ही खत्म हो गया है, लेकिन इस घर में बने रिश्ते आज भी बरकरार हैं। कंटेस्टेंट्स आए दिन एक-दूजे के साथ मस्ती करते नजर आते हैं। जिसका ताजा नमूना रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपने पोस्ट के जरिए पेश किया है। सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी के जरिए सुर्खियां बटोरने वाली रश्मि, एक बार फिर लाइमलाइट में हैं।
रश्मि देसाई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Rashami Desai Video) साझा किया है। जिसमें वो 'बिग बॉस 15' के अपने को-कंटेस्टेंट्स राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) संग सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करते हुए 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
क्लिप में रश्मि रेड कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं नेहा भसीन, ब्लैक लेदर स्कर्ट, ब्लैक ट्यूब टॉप और ऑलिव ग्रीन जैकेट में काफी हॉट नजर आई हैं। साथ ही राजीव अदातिया को ऑल ब्लू अटायर में स्वैग बिखेरते देखा जा रहा है। एक्ट्रेस का ये मस्ती भरा वीडियो (Rashami Neha Rajiv Dance Video) सामने आते ही इंटरनेट पर छा गया है और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 2 लाख 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
रश्मि ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,'कच्चा बादाम… @nehabhasin4u @rajivadatia यहां एकमात्र कचा डांसर थे। @rajivadatia 20 टेक के बाद। @umarriazz91 हमने आपको मिस किया।' एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए राजीव ने लिखा है,'हमने इसे कितनी बार लिया !! मैं अब भी तुम दोनों से बेहतर हूं।' नेहा भसीन ने लिखा,'काचा बादाम...उफ्फ।' वहीं, फैंस को भी हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखा गया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.