---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। फैंस न्यूली मैरिज कपल की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शादी पूरी होने के बाद वादे के मुताबिक मीडियाकर्मी कपूर हाउस के बाहर इंतजार करते नजर आए। लेकिन बाहर आया शादी का लड्डू। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर कपल गया कहां ? तो आपको बता दें, न्यूलीवेड कपल शादी के बाद इस वक्त फोटोशूट कराने में व्यस्त है। सोशल मीडिया दोनों की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें मिस्टर और मिसेज कपूर को छत पर खड़े होकर फोटोशूट करवाते हुए देखा गया है।
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हो ही गई। शादी समपन्न होने के बाद कपल की ओर से पैपराजी के लिए शादी के लड्डू भेजे गए हैं। कपूर और भट्ट परिवार ने घंटों से बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों के लिए मिठाइयां भिजवाई हैं। हालांकि, पैप्स को कपल के बाहर आने का इंतजार था। मगर आया शादी का लड्डू।
खबरों की मानें तो अब आलिया और रणबीर की शादी सम्पन्न हो चुकी है। दोनों की शादी रस्में पूरी हो चुकी हैं और अब ये जोड़ा आधिकारिक रूप से पति पत्नी बन गए हैं। दुल्हन आलिया के पिता और भाई की तस्वीर के बाद अब बहन पूजा भट्ट और राहुल भट्ट की भी इनसाइड पिक्चर सामने आई है।
खबरों की मानें को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में चालू हैं और दोनों पति पत्नी बनने के बाद मीडिया से मुखातिब होंगे। शादी समारोह से दुल्हन के पिता और भाई महेश भट्ट और राहुल भट्ट की तस्वीर सामने आई है। जिसमें दोनों को सर पर पगड़ी बांधे हुए देखा जा सकता है।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के घर शहनाई बजनी शुरू हो गई है। एक्टर के परिवार समेत होने वाली दुल्हन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घरवाले भी तैयार होकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंच रहे हैं।
आलिया भट्ट की शादी में उनकी होने वाली ननद और उनके पति करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी पहुंच गए हैं। इस दौरान करीना को पीच और सिल्वर कलर की साड़ी में जलवा बिखेरते तो सैफ को भी मैचिंग आउटफिट में पत्नी संग ट्विनिंग बिठाते देखा गया है।
रणबीर कपूर की इकलौती बहन रिद्धिमा कपूर भी शादी में कमाल की लग रही हैं। इस दौरान रिद्धिमा को गोल्डन कलर के हैवी लहंगे में वेन्यू पर पहुंचते देखा गया है। साथ ही उनकी बेटी पिंक फ्रॉक में बेहद प्यारी लगी हैं।
और पढ़िए - #RaLia Wedding: भाई की शादी में सुपर एक्साइटेड दिखीं रिद्धिमा कपूर, नीतू कपूर को आई पति ऋषि की याद
इसी बीच रणबीर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का वेडिंग पार्टी लुक सामने आ गया है, जिसमें वो मल्टी कलर के लहंगे में बेहद हसीन नजर आ रही हैं।
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन राजदान बन-ठनकर शादी में पहुंची हैं। सोनी काजल, बिंदी, साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं।
शाहीन इस दौरान पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही है।
रणबीर कपूर के घर वास्तु के बाहर सिक्योरिटी ब्रीफिंग हुई है और टाइट सिक्योरिटी देखी भी जा सकती हैं।
शादी के बाद शाम 7 बजे मीडिया के सामने आएंगे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर।
डिटेलिंग पर जाएं तो, रणबीर की बारात मुंबई के चेंबूर स्थित कृष्णा राज बंगले (आरके हाउस) से निकलेगी जो टोनी पाली हिल इलाके में स्थित आलिया के 'वास्तु' तक जाएगी। बारात के जोरो-शोरों और धूम-धड़ाके से निकलने की जानकारी है। बताते चलें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर की दूरी महज 2 किलोमीटर है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.