---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड के दो सबसे चर्चित और पसंदीदा एक्टर्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गुरुवार, 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी रणबीर कपूर के बांद्रा स्थित घर 'वास्तु' होने जा रही है। मेहमानों को आना भी शुरु हो चुका है। खबरों की मानें तो सुबह हल्दी सेरेमनी के बाद, चूड़ा सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा और शादी सम्पन्न होगी। सुबह सुबह दूल्हा दुल्हन की मांओं को अपनी अपनी बेटियों के साथ 'वास्तु' के लिए रवाना होते हुए देखा गया।
बीती रात ही रिद्धिमा कपूर और नीतू कपूर पैपराजी के सामने ये ऐलान किया था, कि शादी आज यानी 14 अप्रैल को वास्तु से सम्पन्न होगी। अब रिद्धिमा ने भाई की शादी की खुशी का जिक्र अपने सोशल मीडिया के जरिए भी कर दिया है। अभी तक परिवार और दोस्तों अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी को लेकर किसी भी तरह की कोई अपडेट शेयर नहीं की थी। लेकिन मेहंदी सेरेमनी के बाद से एक एक कर दूल्हे के परिवार वालों ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की खुशी जाहिर की है।
इनमें सबसे पहला नाम है दूल्हे की बहन रिद्धिमा कपूर का। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मेरे भाई की शादी' साथ में हार्च इमोजी जोड़ा।
रिद्धिमा के अलावा उनकी मां नीतू कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके हाथों पर भी मेहंदी लगी हुई है। बेटे की मेहंदी सेरेमनी में नीतू ने अपने पति ऋषि कपूर को कितना मिस किया इसका सबूत उनकी मेहंदी से मिल रहा है। उन्होंने पति का नाम लिखवाया है 'ऋषि'।
और पढ़िए - #RaliaWeddingLive: Ranbir Kapoor की निकली बारात, मां नीतू ने पिंक लहंगे में ढाया कहर
रणबीर की कजिन करिश्मा कपूर ने भी मेहंदी सेरेमनी के बाद अपने पैरों पर लगी मेहंदी को फ्लॉन्ट किया। तस्वीर पर लोलो ने लिखा, 'आई लव मेहंदी' ।
शादी की बात करें तो, आज दोपहर में रणबीर आलिया अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेंगे। जिसमें नीतू कपूर, करीना कपूर, महेश भट्ट, करिश्मा कपूर, करण जौहर, अयान मुखर्जी और अन्य शामिल होंगे।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.