---- विज्ञापन ----
News24
Bigg Boss 14: ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के घर में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने जबसे एंट्री मारी है, घर का माहौल ही रंगीन हो गया है। इसके साथ ही लोग को शो काफी पसंद भी आने लगा है। राखी आए दिन अपनी नई-नई धमाकेदार बातों से लोगों को एंटरटेन करती हैं। बिग बॉस के घर में किचन में सोनाली फोगाट से अली गोनी और राहुल वैद्य बात करने की कोशिश करती हैं। अर्शी खान कहती हैं कि वह नाराज हैं। इस पर सोनाली कहती हैं कि वह किसी से गुस्सा नहीं हैं। इसी बीच राखी सावंत इन सबके साथ बात करने लगती हैं और सोनाली का पक्ष लेने लगती हैं। अली राखी को आड़े हाथों लगती हैं और दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है।
अली गोनी राखी सावंत को उनके पति को लेकर ताना मारते हैं। अर्शी खान कहती हैं कि राखी ने उनसे कहा है कि उन्हें एजाज खान अच्छे लगते हैं और वह एजाज पर डोरे डालेंगी। इस पर अली कहते हैं कि राखी का अभिनव शुक्ला के लिए प्यार फेक है। राखी चिल्लाकर कहती हैं कि उनका प्यार फेक नहीं है और अली का प्यार का फेक है। राखी कहती हैं कि अली लोगों को यूज करते हैं।
राखी सावंत बिग बॉस से कहती हैं कि क्या वह चाकू से अभिनव शुक्ला का नाम से लिख सकती हैं। बिग बॉस राखी को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और ऐसा करने से मना करते हैं। इस दौरान राखी इमोशनल हो जाती हैं। बिग बॉस को दोबारा से चाकू का इस्तेमाल न करने की चेतावनी देते हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.