मुंबई। आशिकी फेम स्टार और बिग बॉस के पहले सीजन के विनर राहुल रॉय के फैंस के लिए खुशखबरी है। 52 साल के एक्टर की हालत में सुधार हो रही है, जिसकी जानकारी खुद एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर दी है। एक्टर अभी नानावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ उनकी पूरी देखरेख कर रहे हैं।
राहुल रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर ये जानकारी दी है कि वो अभी खतरे से बाहर हैं और आईसीयू से भी बाहर आ चुके हैं। एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी बहन भी उनके साथ नजर आ रही हैं। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है,'मेरे सभी दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों का धन्यवाद जो उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया और मेरे लिए प्रार्थनाएं की। मैं जल्द ही वापस आऊंगा। लव यू ऑल - राहुल रॉय।'
राहुल रॉय का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस खबर को जानकर बेहद खुश हैं साथ ही कमेंट के जरिए एक्टर के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं कर रहे हैं। वीडियो में राहुल की बहन भी उनके शुभचिंतकों को धन्यवाद देती नजर आ रही हैं।
बता दें कि 52 साल के राहुल रॉय कारगिल में अपनी आने वाली फिल्म, ‘LAC – live The Battle’ के लिए शूटिंग कर रहे थे तभी उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ। जिसके बाद उन्हें तुरंत ही उन्हें श्रीनगर के अस्पताल ले जाना पड़ा और बाद में टीम ने उन्हें मुंबई लाकर नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। राहुल पहले आईसीयू में एडमिट थे लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है और वो ICU से भी बाहर आ चुके हैं।
आपको बता दें कि महेश भट्ट की 1990 की शानदार संगीत से लैस सुपरहिट फिल्म आशिकी ने राहुल राय को स्टार बनाया था। उन्हें उनके स्टायलिश बालों के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने 2006 में बिग बॉस का पहला सीजन भी जीता था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.