नई दिल्ली: तेलुगु टीवी अभिनेत्री श्रावणी कोंडापल्ली आत्महत्या मामले (Sravani kondapalli suiside case) में टीवी एक्टर अंबाती देवराज रेड्डी और एम साई कृष्णा रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल टैस्ट के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस को साई और देवराज के खिलाफ श्रावणी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले वीडियो और आडियो रिकॉर्डिंग मिली हैं।
खास बात यह है कि आत्महत्या मामले में तेलुगू की सुपरहिट फिल्म आरएक्स 100 फिल्म के निर्माता अशोक रेड्डी का नाम भी शामिल है। अशोक रेड्डी अभी फरार है। बताया जा रहा है कि देवराज के शादी से इनकार करने और साई के प्रताड़ित किए जाने के बाद ही श्रावणी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 9 सितंबर को उनकी मौत की खबर आने के बाद से ही फैंस निराशा और गुस्से में थे और मामले की जांच की मांग कर रहे थे। अभिनेत्री के परिवारजनों का भी आरोप है कि देवराज रेड्डी के प्रताड़ित करने के बाद ही श्रावणी ने सुसाइड का कदम उठाया।
कौन हैं श्रावणी
श्रावणी कोंडापल्ली तेलुगु की सफल टीवी अभिनेत्री थीं। उन्होंने मौनरागम और मनसु ममता जैसे हिट सीरियल किए थे। वे इस समय मनसु ममता सीरियल में नजर आ रहीं थी। परिवार के साथ आठ साल पहले हैदराबाद जाकर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। श्रावणी के निधन के बाद से ही उनके फैंस शॉक में हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.