मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की किताब अनफिनिश्ड Unfinished : A Memoir मंगलवार को लॉन्च हो चुकी हैं। इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े राज खोले हैं। प्रियंका इस समय अपनी किताब को लेकर सुर्खियों में हैं। प्रियंका ने इस किताब में ऐसी बाते लिखी हैं जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो। उन्होंने अपने रिलेशनशिप से लेकर इंडस्ट्री के बड़े राज खोले हैं।
उन्होंने इस किताब में कई बड़े खुलासे किए हैं। इसके अलावा उन्होंने एक घटना के बारे में भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि अंडरगार्मेंट्स तो दिखने ही चाहिए बरना फिल्म देखने आएगा कौन। डायरेक्टर की इस बात को सुनते ही प्रियंका पूरी तरह हिल गई थीं।
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका ने एक और घटना का जिक्र किया है जहां उन्हें कहा कि एक सिडेक्टिव गाने के लिए शूट करना था। इस गाने के लिए उन्हें एक-एक करके कपड़े उतारने थे। ये गाना काफी लंबा था इसलिए डायरेक्टर ने एक और लेयर पहनने के लिए कहा। जिससे की कपड़े जल्दी न उतरें।
इसके बाद डायरेक्टर ने मुझे स्टाइलिश से बात करने की बात कही। मेरे स्टाइलिश ने मुझे समझाया हमारी बात हुई। इसके बाद डायरेक्टर को फोन दे दिया। वहीं फोन रखते ही डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से कहा कि जो भी हो, लेकिन चड्डियां तो दिखनी चाहिए। वरना पिक्चर देखने कौन आएगा।
इसके बाद प्रियंका ने आगे लिखा कि मैंने सोच लिया था कि मैं इस प्रोजेक्ट को छोड़ दूंगी। मेरे इस फैसले से डायरेक्टर के पसीने छूट गए। मैं फिल्म करने को तैयार थी, लेकिन डायरेक्टर की बातों ने मुझे हिला दिया था। बात यहीं नहीं रुकी इसके बाद डायरेक्टर मेरी दूसरी फिल्म के सेट पर पहुंच गया। जहां सलमान खान ने इस पूरे मामले में दखल दिया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.