---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। अक्षय कुमार की अपमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj Trailer 2) का दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है। फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में मेकर्स दर्शकों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने इसके पहले गाने का टीजर जारी किया था, जिसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि पूरा गाना सुनने के लिए उनके थिएटर में फिल्म देखने जाना होगा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार (Akshay kumar) की फिल्म में दिखाया गया है कि वो अपने विश्वासपात्र संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सोनू सूद (Sonu Sood) की मदद से सम्राट (राजा) कैसे बने। फिल्म में संजय काका कान्हा की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सोनू सूद पृथ्वीराज में उनके खास मित्र चंद बरदाई के रूप में दिखाई देंगे। पृथ्वीराज के अपोजिट संयोगिता भूमिका पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) निभा रही हैं।
और पढ़िए - आलिया भट्ट की फिल्म Darlings इस OTT प्लैटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानें
हाल ही में अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिसके चलते वो 'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' (Cannes Film Festival 2022) में भारत पवेलियन के ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन सके। हालांकि, अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और वो वापस से अपने फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं।
'पृथ्वीराज' पृथ्वीराज चौहान के जीवन के बारे में एक ब्रज भाषा महाकाव्य, 'पृथ्वीराज रासो' पर आधारित है। कोरोनोवायरस महामारी के कारण कई देरी का सामना करने वाली फिल्म अब आखिरकार 3 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होगी।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.