मुंबई। कलर्स के पॉपुलर शो 'नागिन 5' के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अगस्त 2020 में शुरू हुआ एक्ट्रेस सुरभि चंदना का ये शो फरवरी 2021 में ऑफ एयर होने जा रहा है। खबरों की माने तो इस शो को एकता कपूर का नया शो 'डायन' रिप्लेस करेगा। एकता के शो नागिन के हर पार्ट ने काफी टी आरपी बटोरी है पर अब जलवा डायनों का कायम हो रहा है। एकता के इस शो में एक्टर मोहित मल्होत्रा लीड किरदार में दिखाई देंगे।
एक लीडिंग टेबलाईड के मुताबिक, सूत्रों का मानना है कि नागिन 5 छह महीने प्रसारित होने के बाद फरवरी मे ऑफ एयर हो जाएगा। डेट्स अभी कन्फर्म नहीं हुआ है, वहीं नागिन 5 का लास्ट एपिसोड इस महीने के आखिरी में शूट किया जाएगा। इस सीरियल में शरद मल्होत्रा ने पहली बार एक विलेन का किरदार निभाया है। नागिन 5 ने दर्शकों को तब अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित किया जब उनकों सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा के बीच की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री दिखाई देनी शुरू हुई।
एक इंटरव्यू के दौरान सुरभि ने बताया कि वह नागिन 5 शो में खुद का बेस्ट दे रही हैं। जिस तरह से लोगों ने उनकी परफॉर्मेंस को पसंद किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। सुरभि कहती हैं, 'मेरे लिए यह जिम्मेदारी बहुत बड़ी है जिसे मैं कायम रखना चाहती हूं। एकता कपूर की हिरोइन होना एक आसान बात नहीं है। मैं एक जिम्मेदारी के साथ इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ना चाहती हूं। बानी के रोल के लिए मैंने काफी वेट लॉस किया है। एकता कपूर ने मेरे अंदर जो विश्वास दिखाया है, मुझे 200 फीसदी देना होता है।'
सुरभि ने आगे बात करते हुए बताया कि मैं सिर्फ लोगों के रिस्पॉन्स पर भरोसा रखती हूं जो कि काफी अच्छा है। मैंने इतने अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद नहीं की थी, क्योंकि इससे पहले सीजन में भी कई ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई थी। इसमें अदा खान, मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, जैस्मीन भसीन और रश्मि देसाई समेत हिना खान का नाम शामिल है। हर एक्ट्रेस इस सीरियल में शानदार नजर आई हैं, इसलिए मुझे अच्छे रिस्पॉन्स के लिए ज्यादा मेहनत करनी थी। मैं एक्टिंग की दुनिया में अपना बेस्ट देने में यकीन रखती हूं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.