प्रमोद प्रेमी और पल्लवी गिरी की जोड़ी है सुपरहिट, देखें 'आई लव यू लिखल बा'
भोजुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर्स में से एक प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का नया गाना रिलीज हुआ है। जो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।

मुंबई। भोजुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर्स में से एक प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का नया गाना रिलीज हुआ है। जो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। एक्टर-सिंगर प्रमोद प्रेमी के लेटेस्ट सॉन्ग का नाम है 'आई लव यू लिखल बा' ( I Love You Likhal Ba), जिसे कुछ घंटों पहले ही रिलीज किया गया है।
और पढ़िए - भोजपुरी फिल्म MLA DARJI का गाना 'कबो फुरसत से अइहा सांवरिया' हुआ रिलीज, देखें
प्रमोद प्रेमी अक्सर ही नए नए म्यूजिक एलबम रिलीज करते देखे जाते हैं, जो यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसे में उनके हालिया रिलीज सॉन्ग को भी दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। बात करें गाने के वीडियो की तो, ये एक रोमांटिक आइटम सॉन्ग है, जिसमें प्रमोद प्रेमी के अपोजिट पल्लवी गिरी देखी जा सकती हैं। व्हाइट शर्ट और रेड स्कर्ट में सजीं पल्लवी हॉट अवतार में देखी जा सकती हैं। जबकि प्रमोद प्रेमी शर्ट और जीन्स कैरी कर कैजुअल अवतार में हैं। पल्लवी अपने बोल्ड मूव्स से फैंस को घायल करती देखी जा सकती हैं।
ये गाना लोगों का दिल जीत रहा है और दोनों की केमिस्ट्री को भी फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं । इस गाने के बोल लिखे हैं विशाल भारती ने, म्यूजिक पवन यादव ने दिया है और प्रमोद प्रेमी यादव ने अपनी आवाज से गाने को सजाया है । सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस गान को अब तक 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें