मुंबई। टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान अक्सर ही अपनी बेहतरीन तस्वीरों से सोशल मीडिया की लाइमलाइट लूटने में कामयाब हो जाती हैं। कई सारे दिलचस्प पोस्ट के बाद हिना के लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस के एक्साइटमेंट को काफी ज्यादा हाई कर दिया है। हिना ने हालिया पोस्ट में अपने हाथ की रिंग को कई बार फ्लॉन्ट किया है। जिसे देखकर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि वैलेंटाइंस डे के मौके पर हिना ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ गुपचुप सगाई कर ली है।
हिना खान और रॉकी जायसवाल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में वैलेंटाइन के मौके पर भी दोनों साथ थें और दोनों ने प्यार के दिन को बेहद प्यार से सेलिब्रेट किया था।
वैलेंटाइन डे के अगले ही दिन इंगेजमेंट रिंग की तस्वीरों को शेयर कर हिना खान ने एक बार फिर सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी है। वहीं एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में भी लिखा है,'ये खूबसूरत इंगेजमेंट रिंग वैलेंटाइन्स डे पर मिली है।' जिसे देख फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
वैलेंटाइन डे के ही दिन रॉकी जायसवाल का बर्थडे होता है। 14 फरवरी को रॉकी और हिना ने मिलकर डबल सेलिब्रेशन किया है। इसी दौरान माना जा रहा है कि दोनों ने गुपचुप सगाई भी कर ली है।
रॉकी और हिना काफी समय से साथ हैं। ये कपल अक्सर ही सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए एक-दूजे पर प्यार लुटाता नजर आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉकी और हिना जल्द शादी के बंधन में बंधने पर भी विचार कर रहे हैं।
हिना सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों पर हिना को कई लाइक, कॉमेंट मिल चुके है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की तादाद लाखों में है। एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस 11' में एंट्री ली.. शो के सफर के दौरान उन्होंने अपने और रॉकी के रिश्ते के बारे में सबको बताया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.