राजस्थान। धौलपुर में चंबल का बीहड़ सोमवार को कुख्यात बदमाशों का एनकाउंटर करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर तथा कुख्यात निर्भय गुर्जर की गैंग के बीच जमकर हुई गोलीबारी से गूंज उठा। दोनों तरफ से जमकर हुई इस गोलीबारी के बाद पता चला कि पुलिस व डकैतों के बीच की ये मुठभेड़ असली नहीं बल्कि ओटीटी वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' की शूटिंग के एक सीन का हिस्सा थी।
गौरतलब है कि, इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए धौलपुर पहुंचे एक्टर रणदीप हुड्डा ने सोमवार को चंबल के बीहड़ों में कई सीन शूट किये जिसकी बजह से बीहड़ एक बार फिर गोलियों की आवाज से गूंज उठा।
धौलपुर के भैसेना बीहड़, भैसेना ताल, सदर क्षेत्र समेत कई क्षेत्रों में ओटीटी वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग के सीन फिल्माए जाएंगे। फ़िल्म के डायरेक्शन नीरज पाठक के अनुसार इस सीरीज में काम कर रही एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला कुछ दिन बाद धौलपुर पहुंचेगी।
बताया गया कि राजस्थान में इस सीरीज की शूटिंग करीब 25 दिन होगी जिसमें धौलपुर के साथ जयपुर में भी शूटिंग की जाएगी। इसके बाद आगरा और ग्वालियर में भी कुछ सीन फिल्माए जाएंगे।' इंस्पेक्टर अविनाश' सीरीज में रणदीप हुड्डा इसमें कुख्यात बदमाशों का एनकाउंटर करने वाले हैं। यह सीरीज एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर की जिंदगी की कहानी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.