लखनऊ। भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में पवन सिंह का बहुत बड़ा नाम है। भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी को सबसे हिट जोड़ी कहा जाता था। इन दोनों की जोड़ी को लोग बड़े परदे पर देखना बेहद पसंद करते थे। इन दोनों का रिश्ता बहुत खराब मोड़ पर आ कर खत्म हुआ , जिसके बाद दोनों ने अब तक एक दूसरे के साथ कोई फिल्म या गाना नहीं किया।
हालांकि इन दोनों के पुराने गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आ जाते हैं। ऐसे में अक्षरा-पवन का एक पुराना धमाकेदार गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने का नाम है 'धनि धन लूट जाये दा (Dhani Dhan Loot Jaye Da)। ये गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'तबादला' (Tabadla) का है।
यूं तो इस फिल्म के हर गाने को लोगो से बहुत प्यार मिला है, लेकिन 'धनि धन लूट जाये दा ' सबसे ज्यादा सुपरहिट रहा। इस गाने को अब तक 44 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाने में अक्षरा और पवन एक साथ रोमांस करते नज़र आ रहे हैं। फिल्म का ये गाना सिंगर छोटे बाबा ने भोजपुरी (Bhojpuri) की गायिका अल्का झा के साथ गाया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.