मुंबई। कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन में ओटीटी प्लेटफॉर्म को काफी फायदा हुआ है। बॉक्स ऑफिस पर लगे तालों की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म की इन दिनों चांदी है। फिल्मों की रिलीज के साथ ही ओटीटी लेबल अपने ओरिजनल वेब सीरीज को रिलीज कर रहे हैं। जिसे दर्शकों के जरिए भी काफी सराहा जा रहा है। इसी बीच एकता कपूर की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पौरषपुर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। सीरीज में एक के बाद बोल्ड सीन्स फिल्माए गए हैं। जिसका नमूना इसके हालिया रिलीज हुए ट्रेलर में देखा जा चुका है। वहीं सीरीज की सेकेंड लीड पोलोमी दास ने अपनी टॉपलेस फोटोज को शेयर कर सोशल मीडिया का तापमान काफी ज्यादा बढ़ा दिया है।
शिल्पा शिंदे के अलावा पोलोमी दास भी पौरषपुर में अपने हुस्न से कहर बरपाती नजर आएंगी। इस सीरीज में पोलोमी शिल्पा के बाद सेकेंड लीड निभाती देखी जाएंगी। वहीं एक्ट्रेस ने सीरीज की रिलीज से पहले अपने फैंस को विजुअल ट्रीट दिया है। अपनी टॉपलेस तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
पौरषपुर में पोलोमी ने एक अहम भूमिका निभाई है। सीरियल सुहानी सी लड़की में 'बेबी' के किरदार से और फिर 'कार्तिक पूर्णिमा' में पूर्णिमा की भूमिका निभाकर पोलोमी पहले ही घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं।
बता दें कि पौरषपुर में पोलोमी ने एक अहम भूमिका निभाई है। सीरियल सुहानी सी लड़की में 'बेबी' के किरदार से और फिर 'कार्तिक पूर्णिमा' में पूर्णिमा का रोल निभाकर पोलोमी पहले ही घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। इसे 29 दिसंबर को ZEE5 और AltBalaji पर रिलीज किया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.