---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। टेलीविजन के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के फिनाले में महज 6 दिन बाकी रह गए हैं। वहीं, घर से हिंसा के नियम को तोड़ने पर इविक्ट किए गए कंटेस्टेंट उमर रियाज (Umar Riaz) इस समय बाहर आकर जनता से मिल रहे बेशुमार प्यार को एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में उमर को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया। जहां पैपराजी उन्हें रश्मि देसाई (Rashami Desai) का नाम लेकर खूब छेड़ते नजर आएं। इसपर उमर का दिया जवाब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
उमर रियाज का स्पॉटेड वीडियो (Umar Riaz Spotted Video) इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने कार से निकलकर पैपराजी से इंट्रैक्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक पैपराजी, उमर को याद दिलाता है कि जब आप घर से बेघर हुए थे तो रश्मि देसाई काफी रोई थीं। ये सुनते ही उमर मुस्कुराते हुए बात को टालते देखे जाते हैं और कहते हैं,'करण भी खूब रोया था।'
और पढ़िए – Sara Ali Khan के साथ मेकअप रूम में हादसा, एक्ट्रेस की निकली चीख...देखें वीडियो
पैपराजी फिर से उमर को काटते हुए कहते हैं कि रश्मि सबसे ज्यादा रोई थीं। इसपर उमर कहते हैं,'हां वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। मेरे सारे दोस्त रियल हैं कोई फेक रिश्ता नहीं।' इतना ही नहीं उमर को सफाई देते हुए कई बार रश्मि को सिर्फ अपना दोस्त बताते देखा जाता है। हालांकि, इस पूरे दौरान वो ब्लश भी करते हैं।
पैपराजी आखिर में उनसे पूछते हैं कि जब रश्मि फिनाले के बाद बाहर आएंगी तो वो उनसे मिलेंगे या नहीं? इसपर उमर कहते हैं,'मैं, करण-रश्मि और राजीव सबसे मिलने वाला हूं। बस फिनाले खत्म होने का इंतजार है।' साथ ही वो रश्मि देसाई के साथ म्यूजिक एल्बम में काम करने को लेकर भी अपना बयान देते हैं। उमर कहते हैं कि अगर कोई लेबल उन्हें और रश्मि को एक म्यूजिक वीडियो में कास्ट करना चाहेगा तो वो जरूर करेंगे। उमर का ये क्लिप सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसे वुम्पला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.