---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर और बेहतरीन सीरीज 'पंचायत' का दूसरा सीजन 'पंचायत 2' (Panchayat 2) 20 मई को रिलीज होने जा रहा है। इस सीरीज की रिलीज डेट के सामने आने के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे। वहीं, अब इसका ट्रेलर आउट (Panchayat 2 Trailer) होने के बाद फैंस का बज हद से ज्यादा बढ़ गया है। ट्रेलर को देख साफ हो रहा है कि इसमें पहले सीजन से भी दोगूना मसाला, कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
'पंचायत 2' में भी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar), रघुवीर यादव (Raghubir Yadav) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं, जो सीजन वन में अपनी दमदार एक्टिंग से पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत पंचायत ऑफिस से होती है, जहां सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। वहीं, एक बार फिर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक यानी जितेंद्र कुमार की मुश्किल यात्रा और सेंस ऑफ ह्यूमर का सफर इस सीरीज को रोमांचक बनाने वाला है।
यहां देखें ट्रेलर-
बताते चलें कि दीपक कुमार मिश्रा (Deepak Kumar Mishra) द्वारा निर्देशित ये एक लोकप्रिय कॉमेडी ड्रामा, वेब सीरीज है। ट्रेलर को देखकर पूरे समय आपके चेहरे पर स्माइल रहने वाली है। बता दें कि इसका पहला पार्ट अमेजन प्राइम पर अप्रैल 2020 में स्ट्रीम हुआ था, जिसके बाद से ही दर्शक इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। अब इस सीरीज का दूसरा पार्ट 20 मई 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.