---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के निधन पर पूरा देश शोक में डूब गया है। वहीं, एक्टर की मौत पर पाकिस्तानियों का भी दर्द छलक उठे हैं। साथ ही भारी मन से पाकिस्तान ने 'ट्रेजडी किंग' को अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी दिलीप कुमार के निधन पर भावुक होते देखे गए हैं। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा है,'वास्तव में हम अल्लाह के हैं और अल्लाह के लिए हम लौट आएंगे। केपीके से लेकर मुंबई और दुनिया भर में यूसुफ खान साहब के प्रशंसकों के लिए एक बहुत बड़ी क्षति। वह हमारे दिलों में रहते हैं। सायरा बानो साहिबा के प्रति गहरी संवेदना।'
रजा अहमद रूमी (Raza Ahmad Rumi) ने ट्रेजडी किंग को याद कर लिखा है,'महान अभिनेता दिलीप कुमार नहीं रहे। कितना दुखद दिन है। बेहद प्रतिभाशाली, विद्वान, मानवीय, शांति के हिमायती...हर मौसम का आदमी। भारत, पाकिस्तान और जहां भी भारतीय सिनेमा का अनुसरण किया जाता है, वहां लाखों लोग उनका शोक मनाएंगे। शांति से आराम करो, यूसुफ खान!'
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है,'भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।'
लीप कुमार ने कभी भी एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली फिर भी महज 25 साल की उम्र में वे देश के नंबर वन अभिनेता के रूप में सामने आए। साल 1966 में दिलीप कुमार ने अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस सायरा बानो से शादी कर ली थी। उस समय दिलीप कुमार 44 के थे और सायरा बानो 22 की थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सायरा 8 साल की उम्र से दिलीप कुमार से शादी का सपना देखने लगी थीं। 1952 में रिलीज 'दाग' फिल्म में दिलीप को देखने के बाद वे उन्हें अपना दिल दे बैठी थीं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुडी खबरे यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.