---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड सिज्जलिंग एक्ट्रेसेज में एक नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक सोशल मीडिया पर स्टार हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सामने आते ही छा जाते हैं। इसी कड़ी में उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें नोरा क्ववालिटी टाइम स्पेंड करती देखी गईं हैं। ऑनलाइन शेयर किए गए इस वीडियो में नोरा अकेली नहीं हैं बल्कि 'डांस दीवाने' में उनकी को-जज नीतू कपूर और कोरियोग्राफर मर्जी भी देखे जा सकते हैं।
नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें नोरा के साथ नीतू कपूर और मास्टर मर्जी (Nora Fatehi dinner date with Neetu Kapoor & Marzi) एक डिलीशियस डिनर का लुत्फ उठा रहे हैं। वीडियो की शुरुआत नोरा से होती है, इसके बाद वो कैमरे को पीछे की ओर घुमा देती हैं, जब मर्जी और नीतू को एक दूसरे को हाई फाई देते हुए देखा जा सकता है। उनके सामने टेबल पर तरह-तरह की डिशेज रखी होती हैं। इतना ही नहीं नोरा अपनी थाली में रखे खाने को भी दिखाती हैं। इसके अलावा तीनों की पागलपंती देख अंदाजा लगाया जा सकता है।
वीडियो को शेयर करते हुए नोरा ने कैप्शन में लिखा, 'डिनर डेट' साथ में रेड हार्ट इमोजी को जोड़ते हुए नोरा ने #goodvibes #aboutlastnight के हैशटैग के साथ नीतू कपूर और मास्टर मर्जी को भी टैग किया। हाल ही में डांस दीवाने के मंच पर रणवीर सिंह को अपनी अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के प्रमोशन के लिए शिरकते करते हुए देखा गया था। इस दौरान रणवीर ने नोरा के साथ मिलकर गर्मी गाने पर सुपर हॉट डांसॉ किया, जिसने देखने वालों के पसीने तो छुड़ाए ही, साथ ही इंटरनेट का पारा भी बढ़ा दिया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.