मुंबई। एक बेहतरीन डांसर और बेहतरीन एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों टीवी और सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस लगातार अपने पोस्ट्स और एक्टिविटीज के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। लेकिन इस बार नोरा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के साथ कुछ नया और हटकर किया है, जिसे समझ पाना फैंस के लिए काफी मुश्किल हो गया है।
दरअसल, नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल की डीपी चेंज की है। जो कि फैंस को काफी अजीब सा लग रहा है। हालांकि डीपी तो यूनिक है, लेकिन डीपी में लगाई फोटो रोबोट जैसी मालूम हो रही है।
नोरा की प्रोफाइल पिक्चर देख फैंस थोड़े शॉक हैं और वो लगातार कमेंट के जरिए यही पूछ रहे हैं कि इतनी सुंदर दिखने वाली नोरा ने आखिर अपनी डीपी में किसी रोबोट की फोटो क्यों लगाई है। वहीं कुछ फैंस उन्हें जल्द से जल्द इस डीपी को बदलने की भी सलाह दे रहे हैं।
इतना ही नहीं इस डीपी के साथ नोरा ने अपने बायो में भी अजीबो-गरीब परिवर्तन किया है। एक्ट्रेस ने अजीब सी लैंग्वेज में कुछ यूं लिखा है- Obbdi Nfsj Sboj 20.10.20। हालांकि नोरा का इसके पीछे क्या रिजन है ये तो समझ पाना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है। वहीं इस डीपी और बायो को नोरा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से भी जोड़कर देखा जाने लगा है।
बता दें कि जल्द ही नोरा पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के साथ 'नाच मेरी रानी' म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं। साथ ही वो इस समय डांस रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर की जज बनकर भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.