---- विज्ञापन ----
News24
Pala Mein Laga Ke Kadi Bhojpuri Video song: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav ) उर्फ निरहुआ (Nirahua) भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। निरहुआ के गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसदं किया जाता है। इन दिनों निरहुआ और शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) का एक रोमांटिक गाना 'पाला में लगा के कड़ी' (Pala Mein Laga Ke Kadi) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में निरहुआ शुभी शर्मा संग बेडरूम में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में दोनों की बोल्ड केमिस्ट्री देख दर्शक बावले हो रहे हैं।
पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में शुभी शर्मा बेहद ही खूबसूरत और हॉट नजर आ रहीं हैं। शुभी अपनी हॉटनेस से लोगों को दीवाना बना रहीं हैं। बता दें कि यह गाना भोजपुरी फिल्म 'हिंदुस्तानी 3' का है, जिसे निरहुआ और शुभी शर्मा पर फिल्माया गया है। इस गाने को अलोक कुमार (Alok Kumar) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने मिलकर गाया है। इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं जबकि म्युजिक रजनिश मिश्रा ने दिया है। फिल्म 'हिंदुस्तानी 3' को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूस परवेश लाल यादव ने किया है। यहां देखिये यह हॉट रोमांस वीडियो-
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.